विधवा को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया, जूते-चप्पल से पीटा :मुंह पर पोता गोबर, शादीशुदा बॉयफ्रेंड के साथ भागी थी, आरोपी बोले-घर उजाड़ने की सजा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रानीझाप गांव में एक विधवा महिला की साड़ी उतारकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। दरअसल, महिला को प्रेम प्रसंग की सजा देने के लिए उसके कथित प्रेमी के परिवार वालों ने सारी हदें पार कर दीं। महिला को न केवल जूते-चप्पल से पीटा गया, बल्कि उसके मुंह पर गोबर भी पोता। इसका वीडियो भी सामने आया है। मामला पेंड्रा के खोडरी चौकी क्षेत्र का है।

आरोप है कि महिला गांव के एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ भाग गई थी। गांव लौटने पर उस व्यक्ति की पत्नी-बच्चों ने महिला के साथ बदसलूकी की। उसे अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान आरोपी कहते नजर आए कि घर उजाड़ने की सजा क्या होती है सोच ले। ग्रामीणों और महिला के परिजनों ने पीड़िता को बचाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने कथित प्रेमी की पत्नी, भाई और बहन को गिरफ्तार किया, लेकिन जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं रविवार को एसपी मनोज खेलारी पुलिस टीम के साथ खुद रानीझाप गांव पहुंचे और वहां की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए और पीड़ित के परिजनों से भी बातचीत की। एसपी ने कहा कि कोर्ट की गाइडलाइन का पालन करते हुए तीनों आरोपियों को नोटिस पर छोड़ा गया है। जरूरत पड़ने पर और भी धाराएं जोड़ी जाएगी।

पति की मौत के बाद शादीशुदा युवक से अफेयर

जानकारी के मुताबिक यह घटना खोडरी चौकी के ग्राम रानीझाप में 24 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे हुई। लगभग एक साल पहले 35 वर्षीय पीड़ित महिला के पति की मौत हो गई थी। उसका गांव के ही 35 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति हरि प्रसाद राठौर से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों 29 अक्टूबर 2025 को घर से भाग गए थे और मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ग्राम मालाचुवा में रह रहे थे। शुक्रवार (23 जनवरी) को जब वे गांव वापस लौटे, तो विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद महिला और हरि प्रसाद के परिजन खोडरी चौकी पहुंचे थे।

दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई थी

चौकी में महिला ने हरि प्रसाद के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद सभी अपने गांव रानीझाप लौट आए। शुक्रवार रात को हरि प्रसाद और महिला को गांव के भुल्लन गोंड़ ने अपने घर में शरण दी थी। अगले दिन सुबह करीब 10 बजे हरि प्रसाद की पत्नी सरोज राठौर, भाई मनोज और यशोदा राठौर सहित अन्य लोग इकट्ठा हुए।

उन्होंने महिला को पीटना शुरू कर दिया, उसे निर्वस्त्र किया और पूरे गांव में घुमाया। आरोपियों ने महिला पर गोबर भी पोता और उसे पीटते हुए गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित काली मंदिर तक ले गए।

ग्रामीणों ने महिला को बचाया

मंदिर के पास पीड़ित महिला के परिजनों और ग्रामीण अमर सिंह धुर्वे और दशरथ विश्वकर्मा ने महिला को बचाया। उन्होंने महिला को कपड़े पहनाए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस गांव पहुंची और घायल महिला को अपने साथ ले गई। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

पत्नी, बहन और भाई गिरफ्तार

गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि हरि प्रसाद राठौर की पत्नी, बहन और भाई को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, तीनों को जमानत पर छोड़ भी दिया गया है। हरिप्रसाद की 2 छोटी बेटियां भी है, जिसके कारण परिजनों का ये आक्रोश विधवा महिला के खिलाफ भड़का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *