छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस दौरान रोजगार सहायक फिल्मी गानों पर डांस कर रही डांसरों पर नोट उड़ाते दिखे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
वायरल वीडियो में रोजगार सहायक न सिर्फ नोट लुटाते नजर आ रहे हैं, बल्कि डांसरों के साथ ठुमके लगाते हुए भी देखे गए। डांसर्स को 10 लाख देकर बुलाया गया था। डांसर्स पर नोट उड़ाते वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है।
वहीं भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति ‘नाचा’ और ‘गम्मत’ की है। अश्लीलता की नहीं। गरियाबंद और सूरजपुर की घटनाओं के बाद भी प्रशासन नहीं जागा। पोड़ी स्कूल परिसर में नंगा नाच हुआ। रोजगार सहायक द्वारा नोट उड़ाना प्रशासनिक शिथिलता का प्रमाण है।