देश आज 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस राष्ट्रीय अवकाश के चलते भारतीय वित्तीय बाजारों में पूरा दिन सन्नाटा रहेगा। आज Bombay Stock Exchange और National Stock Exchange of India दोनों में किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। इक्विटी के साथ-साथ डेरिवेटिव और SLB सेगमेंट भी बंद रहेंगे। अब शेयर बाजार में अगला कारोबार मंगलवार, 27 जनवरी को शुरू होगा।
शेयर बाजार के साथ देश का प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज Multi Commodity Exchange of India भी आज पूरे दिन के लिए बंद है। आम तौर पर कुछ छुट्टियों में शाम का सत्र खुला रहता है, लेकिन गणतंत्र दिवस के मौके पर MCX में न मॉर्निंग सेशन होगा और न ही इवनिंग सेशन। यानी सोना, चांदी, क्रूड ऑयल जैसी कमोडिटीज में भी आज कोई सौदा नहीं होगा।
करेंसी और डेट मार्केट में भी आज कारोबार पूरी तरह स्थगित है। करेंसी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक डेट प्रॉमिसरी नोट्स मार्केट में कोई गतिविधि नहीं रहेगी। Reserve Bank of India के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर में भी आज नेशनल हॉलिडे है, जिस कारण इंटरबैंक कॉल मनी और फॉरेक्स मार्केट भी बंद हैं।
गणतंत्र दिवस साल की पहली बड़ी मार्केट छुट्टी मानी जाती है। इसके बाद आने वाले महीनों में होली और गुड फ्राइडे जैसे मौकों पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने पोर्टफोलियो, पेंडिंग ऑर्डर्स और ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी को पहले से प्लान करें।
मंगलवार को जब बाजार खुलेगा, तब निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडाणी ग्रुप के शेयरों के साथ हाल ही में आए Q3 नतीजों पर रहेगी। ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले संकेत और कच्चे तेल की कीमतें भी बाजार की चाल तय करेंगी। बजट सत्र नजदीक होने के चलते आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
छुट्टी से पहले बाजार में कमजोरी देखने को मिली थी। 23 जनवरी को सेंसेक्स करीब 770 अंक फिसलकर 81,538 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी लगभग 241 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 25,048 पर बंद हुआ था। अब निवेशकों को उम्मीद है कि छुट्टी के बाद बाजार नए संकेतों के साथ दिशा तय करेगा।