77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर देशभक्ति और अनुशासन के रंग में रंगी नजर आई। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल Ramen Deka ने Raipur के पुलिस परेड ग्राउंड में पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान के पश्चात भव्य परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पण का संदेश दिया।
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह के दौरान देश की सुरक्षा, अनुशासन और एकता का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला। परेड में कुल 17 टुकड़ियां शामिल रहीं, जिनमें सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टीम भी शामिल थी। सधे हुए कदमों, अनुशासित मार्च और समन्वय ने समारोह को गरिमामय बना दिया और उपस्थित लोगों में राष्ट्रगौरव की भावना और मजबूत हुई।