Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस के रंग में रंगी दिल्ली विधानसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा परिसर

Spread the love

77वें गणतंत्र दिवस को लेकर देश की राजधानी दिल्ली पूरी तरह उत्सव के माहौल में है। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर होने वाले भव्य समारोह से पहले Delhi Legislative Assembly को खास अंदाज में सजाया गया है। रंग-बिरंगी रोशनी, तिरंगे की छटा और देशभक्ति के रंगों से नहाई विधानसभा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली विधानसभा को आम जनता के लिए खोल दिया गया है, जहां लोग मुफ्त में बैंड प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार से ही विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन दिल्ली पुलिस बैंड ने देशभक्ति की धुनों से माहौल को जोश और गर्व से भर दिया। इसके साथ ही साहित्य कला अकादमी की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भारतीय संस्कृति की विविधता और विरासत को जीवंत रूप में सामने रखा। पूरे परिसर को तिरंगे के रंगों से रोशन किया गया है, जिससे हर कोना देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर आ रहा है।

आम दर्शकों के लिए यह आयोजन बेहद सरल और सहज रखा गया है। विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए किसी तरह के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है, केवल वैध पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश किया जा सकता है। यह दो दिवसीय कार्यक्रम शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक चलेगा, जिसमें नागरिक 115 साल पुरानी ऐतिहासिक दिल्ली विधानसभा इमारत का भ्रमण कर सकेंगे और उसकी समृद्ध विरासत व धरोहर स्थलों को करीब से देख पाएंगे।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने भी गणतंत्र दिवस के इस विशेष आयोजन को लेकर नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है। सचिवालय का कहना है कि यह मौका न केवल गणतंत्र दिवस समारोह को प्रत्यक्ष रूप से देखने का है, बल्कि दिल्ली विधानसभा भवन की ऐतिहासिक भव्यता, लोकतांत्रिक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को महसूस करने का भी है। राजधानी में गणतंत्र दिवस का यह उत्सव देशभक्ति, इतिहास और संस्कृति का अनूठा संगम बनता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *