गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार की रात भारतीय टी-20 इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक लिखी गई। Abhishek Sharma ने महज़ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी-20 फिफ्टी लगाई और India national cricket team ने New Zealand national cricket team के खिलाफ 154 रन का लक्ष्य सिर्फ 10 ओवर में हासिल कर लिया। नतीजा यह रहा कि भारत ने 60 गेंद बाकी रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया, तीसरा टी-20 जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और लगातार नौवीं टी-20 सीरीज भी जीत ली।
न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन ही बना सका। जवाब में भारतीय पारी बिजली की रफ्तार से आगे बढ़ी, हालांकि शुरुआत में झटका भी लगा। विकेटकीपर Sanju Samson पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए और गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद मैदान पर जो हुआ, उसने मैच की कहानी ही बदल दी। Ishan Kishan और अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। दोनों ने छक्कों के साथ अपने-अपने खाते खोले और महज़ 19 गेंदों में दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ दिए।
अभिषेक शर्मा का अंदाज़ पूरी तरह बेखौफ था। उन्होंने जैकब डफी की गेंद पर छक्का लगाकर 14 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और अपना चर्चित L-शेप सेलिब्रेशन फैंस को समर्पित किया। यह भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी रही। इस पारी के साथ अभिषेक ने हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और Suryakumar Yadav जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए सबसे तेज टी-20 फिफ्टी का रिकॉर्ड अब भी Yuvraj Singh के नाम है, जिन्होंने 2007 विश्व कप में 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अभिषेक 20 गेंदों पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे और मैच खत्म होने तक न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे।
इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। भारत ने 150 से ज्यादा रन का लक्ष्य 60 गेंद रहते हासिल किया, जो किसी भी फुल मेंबर टीम के खिलाफ इतना बड़ा लक्ष्य चेज करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत है। यही नहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करने वाली भारत पहली टीम बन गई। पावरप्ले में भारत ने 6 ओवर में 94 रन बनाए, जो उसका दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है और न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम का अब तक का सबसे बड़ा पावरप्ले भी। इसके अलावा भारत ने महज़ 3.1 ओवर में टीम फिफ्टी पूरी कर टी-20 इतिहास में अपनी सबसे तेज टीम फिफ्टी दर्ज की।
न्यूजीलैंड की पारी में भी कई अहम मोमेंट्स रहे। पहले ही ओवर में Hardik Pandya के शानदार डाइविंग कैच पर डेवोन कॉन्वे पवेलियन लौटे। इसके बाद रवि बिश्नोई ने डीप स्क्वेयर लेग पर दौड़ते हुए रचिन रवींद्र का बेहतरीन कैच लपका। तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने छठे ओवर में आते ही पहली गेंद पर टिम साइफर्ट को बोल्ड कर अपनी छाप छोड़ी। जवाबी पारी में सूर्यकुमार यादव का सुप्ला शॉट स्टेडियम में बैठे हर दर्शक को चौंका गया, यहां तक कि डगआउट में मौजूद कोच Gautam Gambhir भी हैरानी से सिर हिलाते दिखे। सूर्या ने चौके के साथ अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी पूरी की और उसी चौके पर भारत को जीत भी दिला दी।
इस जीत के साथ भारत ने लगातार नौवीं टी-20 सीरीज जीतने का सिलसिला कायम रखा। जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद से टीम इंडिया 15 टी-20 सीरीज से अजेय बनी हुई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यह भारत की लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीत रही। यह मुकाबला सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारत के आक्रामक टी-20 अप्रोच और नई पीढ़ी के आत्मविश्वास का बड़ा बयान बन गया।