शुरुआती गिरावट के बाद बाजार की जोरदार वापसी: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 25,100 के पार

Spread the love

मंगलवार, 27 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत के बावजूद दिन के कारोबार में दमदार रिकवरी दिखाई। शुरुआती दबाव के बाद निचले स्तरों से जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिससे सेंसेक्स करीब 700 अंक संभलकर 81,800 के ऊपर पहुंच गया। निफ्टी ने भी मजबूती दिखाई और 180 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 25,100 के करीब कारोबार करता नजर आया। बाजार की इस वापसी में मेटल, आईटी और बैंकिंग शेयरों ने अहम भूमिका निभाई।

वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने घरेलू निवेशकों का भरोसा मजबूत किया। एशियाई बाजारों में कोरिया, जापान, हॉन्गकॉन्ग और चीन के प्रमुख सूचकांकों में अच्छी तेजी देखने को मिली। वहीं अमेरिकी बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे, जिसका असर भारतीय बाजार की धारणा पर साफ दिखा।

निवेशकों की गतिविधियों पर नजर डालें तो हाल के सत्रों में विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव बना हुआ है। 23 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने हजारों करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगभग उतनी ही रकम की खरीदारी कर बाजार को संभाले रखा। दिसंबर 2025 के आंकड़े भी यही संकेत देते हैं कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच घरेलू निवेशक बाजार का मजबूत सहारा बने हुए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बड़े नुकसान के साथ बंद हुए थे। लेकिन आज की तेजी ने यह साफ कर दिया कि निचले स्तरों पर निवेशकों का भरोसा बरकरार है और जैसे ही माहौल सुधरता है, खरीदारी का रुझान फिर लौट आता है। कुल मिलाकर, बाजार की मौजूदा चाल यह संकेत दे रही है कि उतार-चढ़ाव के बीच भी रिकवरी की ताकत बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *