सहायक शिक्षक और व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2026 यानी SEAT-26 को लेकर एक बार फिर अफवाहों ने माहौल गरमा दिया है। सोशल मीडिया पर CG Vyapam के नाम से जारी एक फर्जी निर्देश पत्र वायरल होते ही हड़कंप मच गया। इस भ्रामक दस्तावेज़ में परीक्षा से जुड़ी गलत और गुमराह करने वाली जानकारियां दी गई थीं, जिससे बड़ी संख्या में परीक्षार्थी भ्रमित हो गए। मामला सामने आते ही Chhattisgarh Vyapam ने तुरंत संज्ञान लिया और इसे पूरी तरह फर्जी करार दिया।
जांच के बाद Vyapam अधिकारियों ने साफ किया कि वायरल हो रहा निर्देश पत्र विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है। इसके बाद CG Vyapam के कंट्रोलर Himanshu Agrawal ने नया रायपुर स्थित राखी थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। FIR में अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है कि उसने जानबूझकर फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसे सोशल मीडिया के जरिए फैलाया, ताकि परीक्षार्थियों को गुमराह किया जा सके। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह फर्जी नोटिस कहां से और किस मकसद से वायरल किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद Vyapam ने अभ्यर्थियों को सतर्क रहने की सख्त अपील की है। विभाग का कहना है कि परीक्षा से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट और प्रमाणित सूचना माध्यमों पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी नोटिस, मैसेज या PDF को बिना जांचे सच न मानें, क्योंकि ऐसी अफवाहें न सिर्फ मानसिक तनाव बढ़ाती हैं, बल्कि उम्मीदवारों को गलत फैसले लेने पर मजबूर कर सकती हैं।
SEAT-26 जैसी बड़ी भर्ती परीक्षा के बीच इस तरह का फर्जी नोटिस सामने आना न सिर्फ गंभीर अपराध है, बल्कि यह पूरे परीक्षा तंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करने की कोशिश भी मानी जा रही है। अब निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि फर्जी नोटिस फैलाने वाले चेहरे कब बेनकाब होते हैं।