रायपुर में अवैध शराब पर शिकंजा: 77.4 लीटर देशी मदिरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

रायपुर में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। Excise Department Chhattisgarh की टीम ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में कुल 77.4 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला और बिना नंबर प्लेट की एक दोपहिया वाहन जब्त की गई है।

पहला मामला 25 जनवरी का है, जब गैतरा मार्ग स्थित ग्राम चिचोली, थाना खरोरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान आरोपी रवि कुमार यादव को संतरे रंग की टीवीएस जूपिटर पर अवैध शराब ले जाते पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से 180 पाव देशी मदिरा मसाला बरामद हुई। वहीं दूसरी कार्रवाई ग्राम भूमिया, वार्ड क्रमांक 10 थाना तिल्दा में की गई, जहां आरोपी अनिल पारधी के घर से 250 पाव देशी मदिरा मसाला जब्त की गई।

दोनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरी कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त R. Sangeeta, कलेक्टर रायपुर Gaurav Singh और प्रभारी उपायुक्त आबकारी Rajesh Sharma के निर्देश पर की गई।

प्रकरण का पंजीयन सहायक जिला आबकारी अधिकारी Vaibhav Mittal और आबकारी उपनिरीक्षक Medha Mishra द्वारा किया गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भूरा और आरक्षक वेद कतलम की सक्रिय भूमिका भी सामने आई। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *