UGC के नए नियमों पर छात्रों का उबाल: दिल्ली में विरोध प्रदर्शन का ऐलान, बोले—परिसरों में फैलेगी अराजकता

Spread the love

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नए नियमों को लेकर छात्र संगठनों में नाराज़गी लगातार तेज़ होती जा रही है। University Grants Commission (UGC) द्वारा हाल ही में अधिसूचित नियमों के खिलाफ छात्रों ने दिल्ली में UGC मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन का एलान किया है। छात्रों का कहना है कि ये नियम विश्वविद्यालय परिसरों में समानता के नाम पर भेदभाव को बढ़ावा देंगे और इससे शैक्षणिक माहौल बिगड़ सकता है।

प्रदर्शन का आह्वान करने वाले छात्रों ने पूरे छात्र समुदाय से एकजुट होने की अपील की है। उनका कहना है कि अगर अभी आवाज़ नहीं उठाई गई, तो आने वाले समय में कैंपस के भीतर अराजकता जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। छात्रों ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में दिल्ली पहुंचकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराने की बात कही है।

दरअसल, UGC ने 13 जनवरी को “उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने संबंधी विनियम, 2026” को अधिसूचित किया था। इन नियमों को लेकर सामान्य वर्ग के छात्रों में खासा असंतोष है। उनका आरोप है कि नया ढांचा समानता की जगह असमानता को बढ़ावा दे सकता है और कुछ वर्गों के साथ अन्याय होगा। इसी आशंका के चलते छात्र UGC से इन नियमों पर पुनर्विचार की मांग कर रहे हैं।

छात्रों का साफ कहना है कि विश्वविद्यालय परिसरों में शांति, समान अवसर और अकादमिक स्वतंत्रता सबसे अहम है। उनके मुताबिक, नियम ऐसे होने चाहिए जो सभी छात्रों को साथ लेकर चलें, न कि कैंपस को टकराव और असंतोष की ओर धकेलें। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि UGC छात्रों की आपत्तियों पर क्या रुख अपनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *