खरोरा पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा, 1.30 लाख की शराब जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

राजधानी Raipur के अंतर्गत Kharora Police ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 181 लीटर 440 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 11 हजार 360 रुपये बताई गई है, जबकि बिक्री से जुटाई गई 1,900 रुपये की नकद रकम भी बरामद की गई। इस तरह कुल जब्ती का आंकड़ा 1 लाख 30 हजार 460 रुपये तक पहुंच गया है। कार्रवाई के दौरान शराब के भंडारण और परिवहन में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी भी जब्त की गई है।

पुलिस को 26 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सारागांव निवासी हालेश्वर साहू और चन्द्रशेखर साहू अपने चाचा मोहन साहू के बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर ग्राहकों की तलाश में बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी और मौके से तीनों आरोपियों को धर-दबोचा। तलाशी में बड़ी मात्रा में शराब बरामद होने पर उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों में 28 वर्षीय हालेश्वर कुमार साहू, 21 वर्षीय चन्द्रशेखर साहू और 21 वर्षीय अजय धीवर शामिल हैं, जो अलग-अलग वार्डों में निवासरत हैं। पुलिस ने आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *