फोन अचानक स्लो हो रहा है? सावधान! AI मालवेयर चुपचाप कर रहा है हमला, बैटरी-डेटा दोनों चूस रहा

Spread the love

अगर आपका एंड्रॉयड फोन बिना किसी वजह के सुस्त हो गया है, जल्दी गर्म हो रहा है या बैटरी और डेटा पहले से कहीं तेज खत्म हो रहे हैं, तो इसे हल्के में लेने की गलती न करें। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह सिर्फ फोन के पुराने होने की दिक्कत नहीं, बल्कि AI-पावर्ड मालवेयर का संकेत भी हो सकता है, जो बेहद शातिर तरीके से बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है।

इस नए तरह के मालवेयर की खास बात यह है कि यह न तो सीधे आपका डेटा चुराता है और न ही साफ-साफ जासूसी करता दिखता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह आपके फोन में चल रही ऐप्स और वेबसाइट्स पर दिखने वाले विज्ञापनों को पहचानता है और बिना आपकी जानकारी के उन पर ऑटो-क्लिक करता रहता है। बाहर से सब सामान्य लगता है, लेकिन अंदर ही अंदर फोन के सिस्टम रिसोर्सेज लगातार इस्तेमाल होते रहते हैं।

साइबर सुरक्षा कंपनी Dr. Web की रिपोर्ट के अनुसार, यही वजह है कि यूजर को लंबे समय तक समझ ही नहीं आता कि फोन स्लो क्यों हो रहा है। धीरे-धीरे बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है, डेटा खपत बढ़ जाती है और फोन हैंग या ओवरहीट होने लगता है। कई लोग इसे आम समस्या मानकर नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि इसी दौरान मालवेयर चुपचाप अपना काम करता रहता है।

सबसे ज्यादा खतरा उन यूजर्स को है, जो अनजान वेबसाइट्स या थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स से APK फाइल डाउनलोड कर ऐप्स इंस्टॉल करते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुछ संक्रमित ऐप्स अलग-अलग थर्ड-पार्टी स्टोर्स, यहां तक कि Xiaomi के GetApps जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी देखे गए हैं। एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद यह मालवेयर बैकग्राउंड में लगातार एक्टिव रहता है और फोन की परफॉर्मेंस धीरे-धीरे गिरने लगती है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI का इस्तेमाल अब मैलवेयर को और ज्यादा खतरनाक बना रहा है, क्योंकि ये यूजर के व्यवहार और स्क्रीन पर दिख रहे कंटेंट के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। ऐसे में इन्हें पहचानना पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो गया है।

बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका यही है कि ऐप्स सिर्फ भरोसेमंद प्लेटफॉर्म जैसे Google Play Store से ही डाउनलोड करें, फोन को नियमित रूप से लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ अपडेट रखें और किसी भी अनजान लिंक या थर्ड-पार्टी APK से दूरी बनाएं। इसके अलावा समय-समय पर फोन का सिक्योरिटी या एंटीवायरस स्कैन जरूर करें, ताकि ऐसे छिपे हुए AI मालवेयर समय रहते पकड़े जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *