‘वेलकम टू द जंगल’ की रिलीज डेट फाइनल: अक्षय कुमार–सुनील शेट्टी के साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी कॉमेडी एंट्री, 26 जून 2026 को होगी रिलीज

Spread the love

बॉलीवुड की सुपरहिट वेलकम टू द जंगल को लेकर चल रहा लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की इस नई कड़ी की रिलीज डेट से आखिरकार पर्दा उठ गया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर यह मेगा कॉमेडी फिल्म 26 जून 2026 को सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। बड़ी स्टार कास्ट और भव्य स्केल के चलते फिल्म पहले से ही दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा चुकी है।

कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक खास क्रिसमस वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने ‘वेलकम टू द जंगल’ की पूरी टीम की तरफ से फैंस को शुभकामनाएं दीं। वीडियो में अक्षय दो अलग-अलग अवतार में नजर आए—एक लंबे सफेद बाल और दाढ़ी के साथ और दूसरा दमदार एक्शन लुक में। इससे यह संकेत भी मिला कि फिल्म में वे दो विरोधी गुटों के लीडर की भूमिका निभा सकते हैं। बैकग्राउंड में वेलकम थीम सॉन्ग का फेस्टिव टच इस बात का इशारा था कि फिल्म कॉमेडी के साथ-साथ ग्रैंड एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाली है।

इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी विशाल स्टार कास्ट है। अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के अलावा इसमें जैकी श्रॉफ, रवीना टंडन, दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीस, अर्शद वारसी, परेश रावल, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, आफताब शिवदासानी, लारा दत्ता, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, डलेर मेहंदी, फरिदा जलाल, किकू शारदा और मुकेश तिवारी जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे। इतने बड़े एन्सेम्बल के साथ फिल्म को लेकर उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

फिल्म का निर्माण ए. ए. नाडियाडवाला और स्टार स्टूडियोज 18 के साथ केप ऑफ गुड फिल्म्स और सीता फिल्म्स ने मिलकर किया है। कुल मिलाकर, ‘वेलकम टू द जंगल’ 2026 की सबसे बड़ी कॉमेडी फिल्मों में से एक बनने की तैयारी में है और 26 जून को यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फ्रेंचाइजी दर्शकों को कितना हंसाने में कामयाब होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *