Motorola Edge 70 Fusion की लॉन्चिंग करीब: 7,000mAh बैटरी, 12GB रैम और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ दिखा नया डिजाइन

Spread the love

Motorola अपने मिड-प्रीमियम स्मार्टफोन लाइन-अप को आगे बढ़ाने की तैयारी में है और इसी कड़ी में Motorola Edge 70 Fusion जल्द आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है। यह फोन पिछले साल आए Edge 60 Fusion का अपग्रेडेड वर्जन होगा। हालिया लीक्स में इसके न सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं, बल्कि डिजाइन की पहली झलक ने भी यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा दी है। पहली नजर में फोन का लुक अपने पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन कुछ फाइन टच इसे ज्यादा प्रीमियम फील देते हैं।

लीक रेंडर्स के मुताबिक, Edge 70 Fusion में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके चारों तरफ पतले बेज़ल्स होंगे और सेंटर में होल-पंच कटआउट दिया गया है। रियर पैनल पर स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल नजर आता है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और LED फ्लैश शामिल हैं। खास बात यह है कि बैक पैनल पर नायलॉन-लिनन इंस्पायर्ड टेक्सचर दिया गया है, जो फोन को हाथ में पकड़ने पर अलग ही फील देगा। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो Country Air (हल्का नीला) और Silhouette (ब्लैक) के साथ-साथ कुछ और ब्लू और ग्रीन शेड्स में भी इसके आने की चर्चा है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट के साथ आ सकता है। इसमें 6.78-इंच का 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया जा सकता है। कैमरा सेक्शन में 50MP का Sony Lytia प्राइमरी सेंसर और फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलने की संभावना है।

बैटरी इस फोन का सबसे बड़ा हाइलाइट मानी जा रही है। लीक्स के अनुसार, Edge 70 Fusion में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा फोन में IP68 और IP69 रेटिंग, साथ ही MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन भी मिल सकता है, यानी मजबूती और ड्यूरेबिलिटी पर भी खास ध्यान दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें 3 साल के OS अपडेट्स मिलने की उम्मीद है।

कुल मिलाकर, Motorola Edge 70 Fusion अपने पिछले मॉडल के मुकाबले बैटरी, परफॉर्मेंस और डिजाइन तीनों मोर्चों पर बड़ा अपग्रेड साबित हो सकता है। अब बस इंतजार है कंपनी की आधिकारिक लॉन्च डेट के ऐलान का, जो संकेतों के मुताबिक ज्यादा दूर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *