गौमाता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’: ट्रेलर लॉन्च के साथ छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री, 6 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक

Spread the love

रायपुर में एक खास मौके पर गौमाता पर केंद्रित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विष्णुदेव साय ने न सिर्फ ट्रेलर का विमोचन किया, बल्कि फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने इसे गौमाता के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक सशक्त सांस्कृतिक पहल बताया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति में केवल आस्था का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि उनका आर्थिक और वैज्ञानिक महत्व भी उतना ही गहरा है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गौ संवर्धन के लिए लगातार काम कर रही है। गौशालाओं में गायों के चारे के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि को पहले की तुलना में बढ़ाया गया है और अब उन्हें ज्यादा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। साथ ही, घुमंतू गौवंश की देखभाल के लिए गोधामों का निर्माण भी किया जा रहा है, ताकि उन्हें सुरक्षित और व्यवस्थित संरक्षण मिल सके।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुख्यमंत्री ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और निर्माताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बेहद सुखद है कि गौमाता की महत्ता को बड़े पर्दे पर उतारने का प्रयास किया गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है और भारतीय परंपराओं में पंचगव्य का विशेष स्थान है। ‘गोदान’ जैसी फिल्में इन मूल्यों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बन सकती हैं।

मुख्यमंत्री साय ने इस बात पर जोर दिया कि गौ संवर्धन केवल धार्मिक विषय नहीं, बल्कि कृषि और पर्यावरण से भी गहराई से जुड़ा हुआ है। गाय के गोबर से बनने वाली जैविक खाद ऑर्गेनिक खेती की रीढ़ है और इसी सोच को यह फिल्म आम दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास करती है। दो घंटे नौ मिनट की इस फिल्म के जरिए गौमाता के संरक्षण का संदेश व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सिनेमा एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसके जरिए सकारात्मक और सार्थक विचार समाज के बड़े वर्ग तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

इस अवसर पर फिल्म के पोस्टर और गीत ‘गौमाता के प्राणों को बचा लो देशवासियों’ का भी विमोचन किया गया। साथ ही पंचगव्य उत्पादों के एक विशेष गिफ्ट पैक को भी लॉन्च किया गया, जो गौ आधारित अर्थव्यवस्था और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में एक कदम माना जा रहा है।

कामधेनु फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म ‘गोदान’ 6 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कार्यक्रम में फिल्म के निर्माता-निर्देशक विनोद चौधरी सहित अजीत महापात्र, शांतनु शुक्ला, डॉ. आईपी सिंह, सुबोध राठी और अन्य गणमान्य लोग व मीडिया प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *