मंगलवार रात एक सोशल मीडिया पोस्ट ने संगीत जगत में हलचल मचा दी, जब मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने यह संकेत दिया कि वे अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर नए असाइनमेंट नहीं लेंगे। पोस्ट सामने आते ही फैन्स और इंडस्ट्री में सवाल उठने लगे—क्या यह रिटायरमेंट है? क्या अरिजीत सिंह ने फिल्मों के लिए गाना हमेशा के लिए छोड़ दिया है? हालांकि, भीतर की तस्वीर इससे अलग बताई जा रही है।
करीबी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला स्थायी विदाई नहीं बल्कि एक सोचा-समझा ब्रेक है। अरिजीत सिंह लंबे समय से अपने डेब्यू फिल्म निर्देशन की तैयारी में जुटे हैं और अब उसी पर पूरी तरह फोकस करना चाहते हैं। लगातार मिल रहे सिंगिंग ऑफर्स के बीच उन्हें अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा था, इसलिए उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से कुछ वक्त की दूरी बनाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि यह ब्रेक करीब एक साल का हो सकता है, जिसके दौरान वे अपनी पहली फिल्म बतौर निर्देशक पूरी करना चाहते हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा अहम भूमिका में नजर आ सकती हैं।
27 जनवरी को साझा किए गए पोस्ट में अरिजीत ने अपने सफर के लिए आभार जताते हुए लिखा कि उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग के लिए नए असाइनमेंट न लेने का फैसला किया है। बाद में अपने प्राइवेट X अकाउंट पर उन्होंने यह भी साफ किया कि इस कदम के पीछे कोई एक वजह नहीं, बल्कि कई कारण हैं और वे काफी समय से इस दिशा में सोच रहे थे। आखिरकार उन्होंने यह फैसला लेने की हिम्मत जुटाई।
इस ऐलान के बाद फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी जोरदार रहीं। किसी ने इसे विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास जैसी चौंकाने वाली खबर बताया, तो किसी ने कहा कि अगर अरिजीत सिंगर के बजाय म्यूज़िक क्रिएटर या निर्देशक के रूप में सक्रिय रहते हैं, तो यह भी एक रोमांचक नया अध्याय होगा। कुल मिलाकर संकेत साफ हैं—यह रिटायरमेंट नहीं, बल्कि रचनात्मक विस्तार की तैयारी है, और अरिजीत सिंह की आवाज़ से दूरी अस्थायी है, मंज़िल नई है।