टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपनी बादशाहत को और मजबूत कर दिया है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अभिषेक लगातार छठे महीने नंबर-1 टी20 बैटर बने हुए हैं। 929 रेटिंग अंकों के साथ वह बाकी सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं। 30 जुलाई 2025 को पहली बार शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद से अभिषेक की निरंतरता भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी ताकत बनकर उभरी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज में उनकी 84 रन और नाबाद 68 रन की पारियां इस फॉर्म की साफ गवाही देती हैं।
इसी रैंकिंग अपडेट में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए भी राहत भरी खबर आई है। एक महीने के अंतराल के बाद सूर्या ने फिर से टी20 टॉप-10 में वापसी कर ली है। पांच स्थान की छलांग लगाते हुए वह 717 अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। दिसंबर में टॉप-10 से बाहर होने के बाद यह वापसी खास मानी जा रही है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में सूर्या ने लगातार दो अर्धशतक लगाए और दोनों मैचों में नाबाद रहे।
भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप की मजबूती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तिलक वर्मा 781 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कायम हैं। यानी टॉप-3 में भारत के दो बल्लेबाज मौजूद हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप से पहले बेहद सकारात्मक संकेत है।
गेंदबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन में भी भारत को फायदा हुआ है। स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने चार स्थान की छलांग लगाते हुए टी20 बॉलर्स रैंकिंग में 13वां स्थान हासिल किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में उनके तीन विकेट इस उछाल की वजह बने। वहीं, वरुण चक्रवर्ती पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर अब भी टॉप पर बने हुए हैं।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या ने एक पायदान की बढ़त के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि शिवम दुबे ने छह स्थान की छलांग लगाकर 11वां स्थान पाया है। इस सूची में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा अभी भी शीर्ष पर बने हुए हैं।
कुल मिलाकर टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की यह मजबूती टीम इंडिया के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दे रही है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड तीनों विभागों में भारत का दबदबा साफ नजर आने लगा है।