ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी TVS मोटर्स ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजार को चौंका दिया है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 49 प्रतिशत की तेज़ बढ़त के साथ ₹841 करोड़ पहुंच गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा ₹566 करोड़ था। मजबूत बिक्री, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और एक्सपोर्ट में उछाल ने इस शानदार नतीजे की नींव रखी।
कमाई के मोर्चे पर भी TVS ने बड़ी छलांग लगाई है। तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 33 प्रतिशत बढ़कर ₹14,745 करोड़ हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹11,099 करोड़ था। बेहतर मार्जिन और वॉल्यूम ग्रोथ ने कंपनी की बैलेंस शीट को और मजबूत किया है। नतीजों के बाद शेयर बाजार में भी इसका असर दिखा और TVS मोटर्स का शेयर करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹3,735 पर बंद हुआ।
इस तिमाही की सबसे बड़ी खासियत रही TVS की रिकॉर्ड तोड़ वाहन बिक्री। कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान कुल 15.44 लाख टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बेचे, जो किसी भी एक तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। सालाना आधार पर यह बिक्री 27 प्रतिशत ज्यादा रही, जिसने TVS को इंडस्ट्री में एक बार फिर मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी TVS की रफ्तार तेज़ रही। कंपनी के EV की बिक्री में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह आंकड़ा 1.06 लाख यूनिट्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा थ्री-व्हीलर सेगमेंट में बिक्री दोगुने से भी ज्यादा बढ़ी, जबकि एक्सपोर्ट बिजनेस में 35 प्रतिशत की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। यह साफ संकेत है कि घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी TVS की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।
शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो TVS मोटर्स ने निवेशकों को भी निराश नहीं किया है। बीते एक महीने में शेयर करीब साढ़े चार प्रतिशत चढ़ा है, पिछले छह महीनों में इसमें 33 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है और कंपनी का मार्केट कैप अब लगभग ₹1.77 लाख करोड़ के स्तर पर पहुंच चुका है। मजबूत फंडामेंटल्स और भविष्य की ग्रोथ संभावनाएं इसे ऑटो सेक्टर का एक मजबूत खिलाड़ी बनाए हुए हैं।
1911 में मदुरै से शुरू हुई TVS की यात्रा आज एक वैश्विक ब्रांड में तब्दील हो चुकी है। टी. वी. सुंदरम अयंगर द्वारा शुरू की गई बस सेवा से लेकर आज 60 से ज्यादा देशों में मौजूदगी तक, TVS मोटर्स लगातार विस्तार और नवाचार की कहानी लिख रही है। तीसरी तिमाही के ये नतीजे साफ दिखाते हैं कि कंपनी आने वाले समय में भी ग्रोथ की रफ्तार बनाए रखने के मूड में है।