बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली और निवेशकों का भरोसा साफ तौर पर बढ़ता नजर आया। भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ने बाजार की धारणा को मजबूत किया, वहीं ग्लोबल मार्केट से मिले सकारात्मक संकेतों ने भी तेजी को सहारा दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 487 अंकों की बढ़त के साथ 82,344 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 167 अंकों की मजबूती के साथ 25,343 के आसपास टिक गया।
दिन की शुरुआत से ही बाजार में खरीदारी का माहौल बना रहा। हैवीवेट शेयरों में मजबूत लिवाली के चलते इंडेक्स पूरे दिन मजबूती से ऊपर बने रहे। निफ्टी-50 में ओएनजीसी, कोल इंडिया और एक्सिस बैंक जैसे शेयर सबसे ज्यादा चमके और इनमें 6 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी तरफ एशियन पेंट्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जैसे शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली और ये करीब 6 प्रतिशत तक टूट गए।
बाजार में इस तेजी की सबसे बड़ी वजह भारत-EU के बीच हुआ ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट माना जा रहा है, जिसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है। इस समझौते से करीब दो अरब लोगों का साझा बाजार तैयार होगा। इसके तहत भारत के लगभग 99 प्रतिशत निर्यात पर यूरोप में टैरिफ घटेंगे, जबकि यूरोपीय संघ के 97 प्रतिशत से ज्यादा निर्यात पर भारत में ड्यूटी कम की जाएगी। माना जा रहा है कि यह डील वैश्विक जीडीपी के लगभग एक-चौथाई हिस्से को कवर करेगी, जिससे लंबे समय में भारतीय कंपनियों को बड़ा फायदा मिल सकता है। इसी उम्मीद ने निवेशकों में नया जोश भर दिया।
ग्लोबल मोर्चे पर भी माहौल अनुकूल रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी पिछली रात ज्यादातर मजबूती के साथ बंद हुए थे, जिसका असर घरेलू बाजार पर साफ दिखा।
इसके साथ ही बाजार की घबराहट को दिखाने वाला इंडिया VIX भी करीब 2 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 14 के आसपास आ गया। VIX में गिरावट यह संकेत देती है कि निवेशकों की चिंता कम हो रही है और बाजार में स्थिरता बढ़ रही है।
कुल मिलाकर भारत-EU ट्रेड डील से बनी सकारात्मक धारणा और ग्लोबल सपोर्ट ने शेयर बाजार को नई ताकत दी है। आने वाले दिनों में निवेशकों की नजर उन सेक्टर्स पर बनी रहेगी, जिन्हें इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से सीधे तौर पर फायदा मिलने की उम्मीद है।