छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के रसोइयों के आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्थिति साफ करते हुए कहा है कि सरकार बातचीत के रास्ते पर है और मानदेय में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी देने को तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रसोइयों की मांग 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि की है, लेकिन फिलहाल सरकार की सहमति 25 प्रतिशत तक की है और इसी को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार संवाद कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी कहा कि आंदोलन के दौरान दो रसोइयों की मौत की खबर सामने आई है, लेकिन उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन मौतों का आंदोलन से कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में 88 हजार से अधिक रसोइये कार्यरत हैं और सरकार सभी की स्थिति को लेकर संवेदनशील है। सीएम के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अधिकारी रसोइयों के संपर्क में हैं और समाधान निकालने के लिए चर्चा जारी है।
इसी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस विभाग से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने साइबर थाना का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह पुलिस विभाग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इसके साथ ही चौकी भवन, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, ट्रांजिट हॉस्टल और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाओं का भी लोकार्पण किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे पुलिस विभाग के लिए सौभाग्य का विषय बताते हुए पूरे विभाग को बधाई दी।