इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दुर्ग शाखा के अध्यक्ष पद हेतु डॉ राजू भैसारे एवं सचिव पद हेतु डॉ संतोष नशीने निर्वाचित किये गए। वर्तमान में डॉ संतोष नशीने एवं डॉ राजू भैसारे, भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 9 स्थित, प. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
कार्यभार संभालने के पश्चात अध्यक्ष एवं सचिव ने एक संयुक्त बयान में कहा, कि हम सभी चिकित्सक मिलकर प्रयास करेंगे कि समस्त नागरिकों को व्यवस्थित चिकित्सा मिले। हम सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम को जगह-जगह तक सुचारू रूप से पहुंचाने का कार्य करेंगे। आईएमए के चिकित्सकों द्वारा गांव में हेल्थ कैंप, स्कूलों, कॉलेजों में, वरिष्ठ नागरिकों के निवास एवं अन्य जरूरतमंदों के बीच जाकर, उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय एवं चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएंगे। आईएमए द्वारा जारी कार्यक्रम को उनके निर्धारित दिनों के अनुसार क्रियान्वित किया जाएगा। चिकित्सकों हेतु सीएमई का आयोजन कर उन्हें आधुनिक चिकित्सा की जानकारी दी जाएगी।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी में, भिलाई इस्पात संयंत्र के प. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर, डॉ राजीव पाल सहित डॉ प्रभात पांडे, डॉ अजय गोवर्धन, डॉ शरद पाटणकर, डॉ जेपी मेश्राम, डॉ अजय गुप्ता, डॉ गुरमीत सिंह, डॉ जी एच राजपाल, डॉ नचिकेत दिक्षित, डॉ अमित अग्रवाल, डॉ ए पी सावंत, डॉ रवि शुक्ला, डॉ आर के चैबे, डॉ जी एस भाटिया, डॉ अर्चना चैहान, डॉ अनिल अग्रवाल, डॉ आर के मल्होत्रा, डॉ बी एस भाटिया, डॉ नेमी चोपड़ा, डॉ जय तिवारी, डॉ बसंत वर्मा, डॉ आदित्य मेथी, डॉ अरशद सिद्दीकी, डॉ राजीव चंद्राकर, डॉ जीवन लाल गिड़ले, डॉ लता देवांगन, डॉ राजेश सिन्हा, डॉ संगीता सिन्हा, डॉ दीपक वर्मा, डॉ अनुराग दिक्षित, डॉ रितेश वाल्मिक, डॉ आर बिशोई एवं डॉ मनप्रीत भाटिया शामिल है। आईएमए के निर्वाचित सभी चिकित्सकों ने अपने पदों के अनुरूप सामाजिक कार्य करने की शपथ ली।