नंदिनी माइंस में लोक कला महोत्सव का रंगारंग आयोजन…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग एवं नंदिनी माइंस के तत्वाधान में 08 जनवरी 2024 को नंदिनी माइंस में लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार उपस्थित थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बिपिन कुमार गिरी ने की।

कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने अपने संबोधन में इस आयोजन की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र हमेशा ही लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आया है तथा सीएसआर विभाग के माध्यम से लोक कला को जीवंत रखने का यह प्रयास आगे भी जारी रखा जाएगा।

कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गीत संगीत हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है एवम छत्तीसगढ़ की पावन धारा में लोक कलाकारों का एक अभिन्न स्थान है। इन लोक कलाकारों ने अपने कला से न केवल प्रदेश बल्कि देश-विदेशों में भी अपना अभिन्न स्थान बनाया है।

कार्यक्रम का आरंभ राउत नाचा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त राउत नाचा मंडली की प्रस्तुति से हुआ। ग्राम तेलगा के अखाड़ा मंडली द्वारा हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के संगीत सम्राट श्री दिलीप षड़ंगी के समूह द्वारा सुमधुर संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (माइंस) श्री कैलाश मल्होत्रा, महाप्रबंधक (कार्मिक नॉन वर्क्स एवं माइंस) श्री एस के सोनी, महाप्रबंधक (नंदिनी माइंस) श्री पी एक्का, उप प्रबंधक (कार्मिक नंदिनी माइंस) श्री एस के नायक सहित नंदिनी माइंस के विभिन्न अधिकारी एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका सुश्री रजनी रजक ने किया। महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम में आए हुए सभी सम्मानित कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस लोक कला महोत्सव को दर्शकों ने खूब सराहा एवं आस पास के गावों के लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *