रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के चतुर्थ चरण के पात्र चयनित अभ्यर्थियों एवं प्रथम,द्वितीय, तृतीय चरण और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षित पद के रुके हुए पात्र चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पात्र प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी और संचालक तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग विकास डॉ प्रियंका शुक्ला जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।
विधानसभा अध्यक्ष और संचालक महोदया जी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस पर कार्यवाही कर नियुक्ति पत्र प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा यह भी बताया गया कुछ दिनों पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभागीय मंत्री) कों भी ज्ञापन सौंपा गया था और जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु मांग की गई थी जिसमें यह भी बताया गया कि प्रशिक्षण अधिकारी 920 पदों की भर्ती मई 2023 से प्रक्रियाधीन है। प्रथम, द्वितीय,तृतीय चरण और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षित पद के कुछ पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना शेष है तथा चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यर्थियों की DVC हो चुकी है और नियुक्ति पत्र देना बाकी है।
तत्कालीन समय में इस राज्य में आचार संहिता लगने के कारण नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष और संचालक डॉ.प्रियंका शुक्ला जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु गुहार लगाई है।