भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारों में शुमार विराट कोहली के फैंस के लिए शुक्रवार की सुबह सुकून लेकर आई। करीब 8 घंटे तक गायब रहने के बाद विराट का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से एक्टिव हो गया। इससे पहले उनका प्रोफाइल अचानक नजरों से ओझल हो गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी और 27 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स के बीच तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई थीं।
रातभर एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यही चर्चा चलती रही कि आखिर विराट कोहली का अकाउंट कहां गया। किसी ने इसे हैकिंग से जोड़ा, तो किसी ने माना कि विराट ने खुद ही कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाई है। मीम्स, सवाल और अफवाहें तेजी से वायरल होने लगीं। हालांकि सुबह होते ही अकाउंट वापस आ गया, लेकिन अब तक न तो विराट की ओर से और न ही उनकी मैनेजमेंट टीम की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला तकनीकी गड़बड़ी का था या अकाउंट को अस्थायी रूप से डिएक्टिवेट किया गया था।
इस पूरे घटनाक्रम को और रहस्यमय बना दिया एक और तथ्य ने। इसी दौरान विराट के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिएक्टिवेट दिखा। फर्क सिर्फ इतना रहा कि जहां विराट का अकाउंट सुबह वापस आ गया, वहीं खबर लिखे जाने तक विकास कोहली का प्रोफाइल अब भी बंद था। इससे फैंस के बीच सस्पेंस और गहरा गया।
मैदान की बात करें तो विराट कोहली का क्रिकेट करियर किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फिलहाल वह भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका इंटरनेशनल रिकॉर्ड उन्हें महान खिलाड़ियों की कतार में खड़ा करता है। कोहली ने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28,215 रन बनाए हैं और तीनों फॉर्मेट मिलाकर उनका औसत 52.73 का रहा है, जो उनकी निरंतरता और क्लास को दर्शाता है।
शतकों के मामले में भी विराट दिग्गजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 85 शतक जड़े हैं। उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 100 अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं। हाल ही में विराट ने कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है और अब वह सिर्फ सचिन से पीछे हैं।
कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर कुछ घंटों की इस गुमशुदगी ने एक बार फिर दिखा दिया कि विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़े हुए नाम हैं। अकाउंट की वापसी ने भले ही फैंस को राहत दी हो, लेकिन इसके पीछे की असली वजह फिलहाल रहस्य ही बनी हुई है।