Don’t Be Shy Movie: ‘डार्लिंग्स’ के बाद फिर प्रोड्यूसर बनीं आलिया भट्ट, बहन शाहीन के साथ ला रहीं नई कहानी

Spread the love

बॉलीवुड में बतौर प्रोड्यूसर आलिया भट्ट का सफर अब और पुख्ता होता नजर आ रहा है। साल 2022 में डार्लिंग्स के साथ प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने के बाद आलिया अब एक और नई फिल्म लेकर आ रही हैं। इस बार यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें वह अपनी बहन शाहीन भट्ट के साथ मिलकर काम कर रही हैं। दोनों बहनें मिलकर Prime Video की आगामी ओरिजिनल फिल्म Don’t Be Shy को प्रोड्यूस कर रही हैं।

शुक्रवार को प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया, जिसमें आलिया और शाहीन फिल्म के पीछे की सोच और चयन प्रक्रिया को लेकर बातचीत करती नजर आईं। वीडियो में दोनों ने बताया कि कई एक्शन फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें लगा कि अब कुछ अलग, कुछ ज्यादा दिल से जुड़ी कहानी पर काम करना चाहिए। इसी तलाश के दौरान Don’t Be Shy की स्क्रिप्ट उनके हाथ लगी और वहीं से इस फिल्म की शुरुआत हुई।

पोस्ट के कैप्शन ने भी दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी। उसमें लिखा गया कि इस कहानी में रोमांस है, दिल टूटने का दर्द है, गाने हैं, लड़कियां हैं, लड़के हैं और यहां तक कि एक कछुआ भी। इस हल्के-फुल्के लेकिन भावनात्मक अंदाज़ ने साफ कर दिया कि फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक अलग अनुभव देने वाली है।

Don’t Be Shy को आलिया और शाहीन ने अपने प्रोडक्शन बैनर Eternal Sunshine Productions के तहत प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर ग्रिश्मा शाह और विकेश भूतानी हैं, जबकि कहानी और निर्देशन की जिम्मेदारी स्रीति मुखर्जी ने संभाली है। फिलहाल मेकर्स ने फिल्म की कास्ट को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है, जिससे फैंस की जिज्ञासा और बढ़ गई है।

कहानी 20 साल की श्यामिली ‘शाय’ दास के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे लगता है कि उसकी ज़िंदगी पूरी तरह प्लान के मुताबिक चल रही है। लेकिन अचानक आए कुछ अनएक्सपेक्टेड मोड़ उसकी सोच, उसके रिश्तों और उसकी दुनिया को हिला देते हैं। इन्हीं उतार-चढ़ावों के बीच शाय खुद को नए सिरे से समझने की कोशिश करती है और असली ज़िंदगी का सामना करती है।

कुल मिलाकर, Don’t Be Shy आलिया भट्ट के प्रोड्यूसर के तौर पर बढ़ते आत्मविश्वास और कंटेंट को लेकर उनकी पसंद को दिखाती है। बहन शाहीन के साथ यह क्रिएटिव साझेदारी दर्शकों को एक फ्रेश, ईमानदार और दिल से जुड़ी कहानी देने का वादा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *