छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के इरादे से पुलिस ने सख्त तेवर दिखाए हैं। DCP वेस्ट के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सट्टा-जुआ, अवैध शराब कारोबार और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान पूरे क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी नजर आई और साफ संदेश गया कि कानून से खिलवाड़ अब बर्दाश्त नहीं होगा।
सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने BNSS के तहत 15 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की, जबकि आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 6 गुंडा प्रकरण दर्ज किए गए। इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 5 मामले, आर्म्स एक्ट में 1 मामला और COTPA एक्ट के तहत 17 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान ऑनलाइन मंगवाए गए 3 चाकू भी जब्त किए गए, जिससे संभावित अपराधों पर समय रहते रोक लगाई जा सकी।
अवैध गतिविधियों की कड़ी में कबाड़ी दुकानों की भी सख्ती से जांच की गई। पुलिस टीमों ने 20 से अधिक बैंक, एटीएम, बस स्टैंड और अन्य संवेदनशील इलाकों में वाहन गश्त कर आमजन के बीच सुरक्षा का भरोसा मजबूत किया। इस व्यापक अभियान ने न सिर्फ अपराधियों की कमर तोड़ी, बल्कि आम नागरिकों को भी राहत का एहसास कराया।
इसी बीच कोरिया जिला के बैकुंठपुर से भी पुलिस की सख्ती की एक बड़ी तस्वीर सामने आई। 28 जनवरी को युवती से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी टैक्सी चालक के खिलाफ कड़ा कदम उठाया गया। पीड़िता द्वारा बनाए गए वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने और जनदबाव बढ़ने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है, जहां बस स्टैंड के पास युवती से अभद्र व्यवहार किया गया था। आरोप है कि टैक्सी चालक अरशद खान ने छेड़छाड़ की। शिकायत दर्ज होने और साक्ष्य सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आर्टिका कार को भी जब्त कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का नगर क्षेत्र में जुलूस निकालकर महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को सख्त संदेश दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी आदतन अपराधी किस्म का है और उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
कुल मिलाकर, रायपुर से लेकर बैकुंठपुर तक पुलिस की यह सख्त मुहिम साफ संकेत देती है कि अपराध, अवैध कारोबार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर अब निर्णायक वार किया जा रहा है।