सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा भिलाई टाउनशिप में यातायात व्यवस्था को अधिक सुगम, सुरक्षित एवं आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में (पंथी चौक से नेहरू नगर फ्लाईओवर तक) तथा मिराज सिनेमा से कोतवाली एवं ओपन एयर थियेटर तक के प्रमुख एवं व्यस्त मार्गों का चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य दिनांक 30 जनवरी, 2026 को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस उपलक्ष्य पर लोकार्पण कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार द्वारा इन अवसंरचनात्मक विकास कार्यों को भिलाई टाउनशिप के नागरिकों को समर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व) श्री उत्पल दत्ता ने किया।
उल्लेखनीय है कि इन मार्गों की चौड़ाई को पूर्व की 7 मीटर से बढ़ाकर 14 मीटर किया गया है, जिससे यातायात प्रवाह में व्यापक सुधार हुआ है। पंथी चौक से नेहरू नगर फ्लाईओवर तक लगभग 1.70 किलोमीटर लंबे मार्ग पर कंक्रीट रोड डिवाइडर का निर्माण किया गया है, साथ ही आधुनिक विद्युत प्रकाश व्यवस्था भी स्थापित की गई है। इसके अतिरिक्त, इस मार्ग पर पाँच नई पुलियाओं का निर्माण भी किया गया है। इन विकास कार्यों के पूर्ण होने से नगरवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध होगी व साथ ही क्षेत्र में लंबे समय से बनी रहने वाली ट्रैफिक जाम की समस्याओं से नागरिकों को राहत मिलेगी तथा आवागमन अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित होगा।
इस अवसर पर नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक श्री विष्णु पाठक, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं – उद्यानिकी) डॉ. एन. के. जैन, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं – पीएचई) श्री डी. सी. सिंह व नगर सेवाएं विभाग के सहायक महाप्रबंधकगण श्री सरोज झा, श्री कमरुद्दीन, श्री विवेक गुप्ता, श्री रणवीर पुन, श्री अजय साहू सहित अनेक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।