संयंत्र की मॉडेक्स इकाइयों और फिनिशिंग मिलों ने वर्तमान वित्त वर्ष में दर्ज किया उत्पादन रिकॉर्ड…

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र की माॅडेक्स इकाइयां, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, सिंटर प्लांट-3, बार एंड रॉड मिल तथा यूनिवर्सल रेल मिल सहित संयंत्र की पुरानी मिलों, प्लेट मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसम्बर अवधि के दौरान उत्पादन के पिछले रिकॉर्ड को पार कर नया रिकाॅर्ड दर्ज किया है।  

माॅडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने अप्रैल से दिसम्बर 2023 अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1.98 मिलियन टन उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2021-22 की इसी अवधि में दर्ज 1.90 मिलियन टन उत्पादन को पार किया। संयंत्र की अन्य माॅडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अप्रैल से दिसम्बर 2023 अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2.51 मिलियन टन कास्ट स्टील उत्पादन दर्ज कर, वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.18 मिलियन टन को पार किया। एसएमएस-3 ने वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 1.36 मिलियन टन कास्ट बिलेट उत्पादन की तुलना में वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसम्बर अवधि के दौरान 1.72 मिलियन टन कास्ट बिलेट उत्पादन दर्ज किया है। एसएमएस-3 ने कास्ट स्टील उत्पादन में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 28.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।     

माॅडेक्स यूनिट बार एंड रॉड मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि के दौरान अब तक का सर्वश्रेष्ठ 7,37,502 टन उत्पादन दर्ज करते हुए, पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 6,06,419 टन उत्पादन रिकाॅर्ड को पार कर 21.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

दुनिया की सबसे लंबी 130 मीटर रेल बनाने वाली माॅडेक्स यूनिट, यूनिवर्सल रेल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर 2023 की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 6,11,864 टन प्राइम रेल उत्पादन दर्ज किया है, जो कि पिछले वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 5,71,966 टन टन प्राइम रेल उत्पादन से कहीं अधिक है। मिल ने वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि की तुलना में 7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यूनिवर्सल रेल मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की अप्रैल से दिसंबर अवधि में दर्ज 5,64,014 टन लांग रेल उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए, वर्तमान वित्त की इसी अवधि में सर्वश्रेष्ठ 5,87,961 टन लॉन्ग रेल उत्पादन भी दर्ज किया।    

संयंत्र की रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 1,20,345 टन लॉन्ग रेल उत्पादन दर्ज कर, वित्त वर्ष 2014-15 की इसी अवधि में दर्ज 1,10,182 टन लॉन्ग रेल उत्पादन को पार किया। संयंत्र की यूआरएम और आरएसएम दोनों ने मिलकर कुल 7,08,306 टन लॉन्ग रेल उत्पादन दर्ज किया, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में दर्ज 6,47,486 टन से कहीं अधिक है। 

प्लेट मिल ने वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 9,69,278 टन फिनिश्ड प्लेट उत्पादन दर्ज करते हुए, वित्त वर्ष 2007-08 की इसी अवधि में दर्ज पिछले सर्वश्रेष्ठ 9,67,985 टन को पार किया। मिल ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ 2,23,241 टन हाई टेंसाइल प्लेट उत्पादन भी दर्ज किया, जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 1,75,906 टन कहीं अधिक है। संयंत्र की बाकी दोनों फिनिशिंग मिलों, मर्चेंट मिल और वायर रॉड मिल ने अप्रैल से दिसंबर की अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में क्रमशः 16.1 प्रतिशत और 25.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *