विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने सेक्टर 4, श्री जगन्नाथ मंदिर में की पूजा अर्चना और छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद।
रायपुर उत्तर के विधायक आदरणीय श्री पुरंदर मिश्रा जी श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4, भिलाई में पधार कर महादेव भगवान भोलेनाथ एवं महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी की पूजा अर्चना कर महादेव व महाप्रभु से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर जगन्नाथ समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री वृंदावन स्वांई, बीसी बिस्वाल, भीम स्वांई, बसंत प्रधान,अनाम नाहक, त्रिनाथ साहू, डी त्रिनाथ, उपस्थित रहे | पूजा अर्चना मंदिर के पुरोहित श्री पितबास पाढ़ी ने किया|
श्री जगन्नाथ समिति, भिलाई द्वारा रायपुर के नव निर्वाचित यशस्वी विधायक उत्कलगौरव आदरणीय श्री पुरंदर मिश्रा जी का शाल,श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया।
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन मे यशस्वी विधायक श्री पुरंदर मिश्रा जी ने श्री जगन्नाथ संस्कृति का छत्तीसगढ़ से सीधे जुड़ाव का जिक्र किया। उन्होंने ने भिलाई एवं संपूर्ण छत्तीसगढ़ में श्री जगन्नाथ मंदिर के विकास को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विकास का आधार बिंदु बताया।उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि सामाजिक एकता ही विकास को गति देगी। जब आप एकजुट होकर एक स्वर में कोई मांग रखेंगे तो उस मांग की पूरी होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करने का आवाह्न किया।
इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सतपथी व महासचिव सत्यवान नायक सहित समिति के पदाधिकारी सर्वश्री वृंदावन स्वांई, त्रिनाथ साहू,भीम स्वांई,बीसी बिस्वाल,अनाम नाहक, डी त्रिनाथ, बसंत प्रधान,कालू बेहरा, प्रकाश दास, सीमांचल बेहेरा,वी के होता, रंजन महापात्र,जगन्नाथ पटनायक,रवि स्वांई, सुदर्शन शांति,लखन बिस्वाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव सत्यवान नायक एवं आभार प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सतपथी ने किया |श्री जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर 4 के प्रांगण में बड़ी संख्या में उपस्थित उत्कलवासियों ने विधायक से पुरंदर मिश्रा से भेंट कर उन्हे बधाई दी |