रायपुर उत्तर से बागियों ने कांग्रेस-भाजपा की सांस फुला दी, कांग्रेस के बागी कुकरेजा और भाजपा की सावित्री के पास है अच्छा खासा जातिगत जनाधार….!!

Spread the love

रायपुर की चारों विधानसभा सीटों में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला रायपुर उत्तर की सीट पर होने की संभावना बढ़ गई है। जहां कांग्रेस और बीजेपी के 2 नेताओं ने बागी होकर नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस के पार्षद अजीत कुकरेजा और भाजपा से सावित्री जगत ने बागी होकर नामांकन दाखिल किया !

रायपुर उत्तर से सिंधी समाज से प्रतिनिधित्व करने वाले अजीत कुकरेजा कांग्रेस से प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। लेकिन मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को ही कांग्रेस ने टिकट दिया है। जबकि उड़िया समाज से प्रतिनिधित्व करने वाली बीजेपी से सावित्री जगत ने टिकट की मांग की थी लेकिन पार्टी ने पुरंदर मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है।

अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।

अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस के झंडे के जगह रैली में तिरंगा

अपने समर्थकों के साथ अजीत कुकरेजा नामांकन दाखिल करने तिरंगे के साथ रैली निकालकर नामांकन करने कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। सिंधी समाज से किसी को टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय मैदान में उतरे कुकरेजा को सिंधी समाज का भी पूरा समर्थन मिल सकता है।

अजीत कुकरेजा दो बार पार्षद चुनकर आ रहे हैं वर्तमान में रायपुर नगर मेयर इन काउंसिल के सदस्य भी हैं। इनके पिता आनंद कुकरेजा भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। उत्तर विधानसभा सीट से यह भी सीट के मुख्य दावेदार में से एक थे लेकिन टिकट कटने के बाद वह नाराज चल रहे थे।

तिरंगा लेकर समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे अजीत कुकरेजा

तिरंगा लेकर समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे अजीत कुकरेजा

कांग्रेस को कुकरेजा की चुनौती

नामांकन जमा करने के बाद अजीत ने कहा कि, दुखी मन से मैंने निर्णय लिया है इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं था, बड़ा दुख हो रहा है कि 50 साल से मेरा परिवार कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा रहा कांग्रेस पार्टी की सेवा की, सरकार भी आई तो कभी भी हमने कोई पद नहीं मांगा।

जिस तरह से जनता का समर्थन मिल रहा है, जन सैलाब मेरी नामांकन रैली में आया था इसका मतलब जनता विकल्प ढूंढ रही है। जनता को एक प्रत्याशी का काम पसंद नहीं आया और एक प्रत्याशी को जनता जानती नहीं है, हम विकल्प बनने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस को एक तरह से कार्रवाई करने की चुनौती देते हुए कुकरेजा ने कहा किपार्टी अनुशासनहीनता को लेकर कार्रवाई करेगी और इसके लिए मैं तैयार हूं।

सावित्री जगत की नामांकन रैली में उमड़ी महिलाओं की भीड़

सावित्री जगत की नामांकन रैली में उमड़ी महिलाओं की भीड़

भाजपा का वोट काटने की बात पर सावित्री का स्पष्टीकरण

भाजपा की बागी उम्मीदवार सावित्री जगत जो उत्कल महिला महामंच की प्रदेश अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी के हाई कमान का निर्णय था जो इन्होंने उत्तर विधानसभा से किसी और को टिकट दिया है, पार्टी को जो उचित लगा उन्होंने किया, मैं जनता के बीच में काम कर रही हूं जनता मेरे साथ है, महिलाओं को मेरे से बहुत ज्यादा उम्मीद है।

अभी तक मैंने भाजपा से सदस्यता नहीं छोड़ी है, लेकिन मैंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। मैं चुनाव लडूंगी, नामांकन वापस लेने को लेकर कोई प्रश्न ही नहीं उठता जनता मेरे साथ है और जनता चाहती है कि मैं चुनाव लड़ूं। मैं वोट काटने की राजनीति नहीं कर रही हूं।

रायपुर के आकाशवाणी ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं।

रायपुर के आकाशवाणी ग्रास मेमोरियल मैदान में बड़ी संख्या में सावित्री जगत के समर्थक पहुंचे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *