पाटन में चाचा भतीजे की लड़ाई के बीच हो गई अमित जोगी की एंट्री ! भाजपा को होगा सीधा नुकसान…!!

Spread the love

छत्तीसगढ़ के चुनावी मौसम में अचानक एक रोचक खबर सामने आई ! पाटन से JCCJ प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी दुर्ग जिले ने अचानक दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक तो 23 साल एक ही परिवार के चाचा-भतीजे के बीच सेटिंग चलती रही थी ! मेरे आने के बाद पाटन में पहली बार चुनाव तो अब होगा। ये चुनाव एक ताकतवर दाऊ परिवार बनाम पार्टी के गरीब अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के अधिकार का है।

भाजपा को नुकसान की संभावना

दरअसल अमित जोगी अदालत से नकली आदिवासी साबित होने के बाद पाटन की सामान्य सीट से चुनाव लड़ रहे हैं ! जोगी परिवार को सतनामी समाज का अच्छा खासा वोट मिलता रहा है ! पाटन में कांग्रेस से चाचा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा से सांसद विजय बघेल के बीच सीधा मुकाबला चल रहा है ! लेकिन मौजूदा हालात में जिस तरह से जाति का समीकरण पाटन में नजर आ रहे थे उसमें सतनामी समाज का झुकाव भाजपा की तरफ नजर आ रहा था लेकिन अमित जोगी के चुनाव लड़ने से सतनामी समाज के वोट बटने की आशंका बढ़ गई है, अगर ऐसा हुआ तो उसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा !

पाटन का जातिगत समीकरण

पाटन में साहू समाज की आबादी सबसे ज्यादा है उसके बाद कुर्मी समाज की और फिर तीसरे नंबर पर सतनामी समाज की आबादी है ! इस जाति समीकरण को अपने पक्ष में लाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के बीच पाटन में जोरदार रास्साकसी चल रही है !

पहली बार जोगी परिवार मरवाही के बाहर

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद छत्तीसगढ़ के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब जोगी परिवार मरवाही चुनाव से बाहर हो गया। मरवाही में हुए उपचुनाव में जाति विवाद के चलते अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र खारिज कर दिया गया। इसके चलते चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया था। जबकि अमित जोगी 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मरवाही से विधायक चुने गए थे।

चाहता तो 2 सीटों से चुनाव लड़ सकता था – जोगी

छोटे जोगी ने कहा कि प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला, वादाखिलाफी, नियमितीकरण, आवास, शराबबंदी और भ्रष्टाचार पीड़ित हैं। मैं इन सबका प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। कई विकल्प थे, मैं चाहता तो दो सीटों से लड़ सकता था। मैंने पाटनवासियों के कहने पर यहां से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

85 विधानसभा सीटों पर JCCJ के प्रत्याशी तय

JCCJ अब तक प्रदेश की 90 सीटों में 85 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। जबकि, दो सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और हमर राज पार्टी के प्रत्याशियों का समर्थन दिया है। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। ऐसे में बची हुई सीटों पर पार्टी की नजर बीजेपी और कांग्रेस के बागियों पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *