“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण…

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं उत्पादकता के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते के निर्माण करने के लिए तथा उन्हें संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसी कड़ी में टी एंड डी विभाग के कार्मिकों के पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन 13 जनवरी 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम के तहत टी एंड डी विभाग के 25 कार्मिकों की पत्नियां सम्मिलित हुई।

”आप भी जानिये“ कार्यक्रम का शुभारंभ मानव संसाधन विकास विभाग से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) श्री गोपीनाथ मलिक ने की। कार्यक्रम मंें महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) सुश्री शीजा पी. मैथ्यू, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स/एम एंड एस) श्री राजीव कुमार, प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएँ) श्री एम वी वी प्रसाद, तथा श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद हुसैन खान एवं परिवहन एवं डीजल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

संयंत्र भ्रमण के दौरान कार्मिकों की पत्नियों को ब्लास्ट फर्नेस 8-महामाया, स्टील मेल्टिंग शाॅप-2, बार राॅड मिल, मर्चेन्ट मिल सहित अन्य विभागों की उत्पादन प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। संयंत्र भ्रमण के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) श्री पी के सरकार ने कार्मिकों की पत्नियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया तथा उनके संयंत्र भ्रमण के अनुभवों की जानकारी ली।

“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस प्रकार उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा कर्मचारियों के परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया को जानने व देखने का अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, सेवाएँ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के प्रबंधक श्री एम.वी.वी. प्रसाद एवं श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद हुसैन खान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *