सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में जारी सुरक्षा जागरूकता माह 2024 के अंतर्गत, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा, शालेय छात्र छात्राओं के लिए “सुरक्षा” थीम पर केंद्रित एक ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजन, दिनांक 14 जनवरी 2024 को, सुनीति उद्यान सेक्टर 08 में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार उपस्थित थे एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि “सुरक्षा की शुरुआत स्वयं अपने घर से करें| सेफ्टी के प्रति बच्चों में शुरुआत से ही जागरूकता कूट-कूट कर भर देने से भविष्य में बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता में सहायता मिलेगी। हमारे संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता बहुत ही जरूरी है, जिससे कि संभावित दुर्घटनाओं से बचाव किया सके| इसलिए संयंत्र हमेशा से ही ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है| सभी बच्चों के साथ- साथ इनके अभिभावकों को भी मेरी शुभकामनाएं हैं।”
इसके अलावा कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री जे तुलसीदासन, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के महतो, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) डॉ ए आर सोनटके, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री मृदुल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य, शालेय छात्र-छात्राओं में सुरक्षा की भावना का प्रचार करना है, जिससे वे भविष्य में एक सुरक्षित जीवन का निर्वाह कर सके। इस कार्यक्रम में इस्पातनगरी एवं आसपास के 40 विद्यालयों के लगभग 1400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षाओं के आधार पर 6 समूहों में बाँटा गया था। समूह अ (कक्षा नर्सरी के विद्यार्थीगण), समूह ब (कक्षा 1 से 3), समूह स (कक्षा 4 व 5 ), समूह द (कक्षा 6 से 8 ), समूह इ (कक्षा 9 से 12 ) और समूह फ (दिव्यांग छात्रगण) रखे गए थे। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों और चयनित चित्रों की एक प्रदर्शनी का आयोजन नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर किया जाएगा।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वय, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल ने किया तथा स्वागत भाषण, धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन विभाग के इंजीनियरिंग ऑपरेटिव श्री एच सी गुप्ता ने किया|