भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में, 12 जनवरी 2024 को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स, भिलाई चैप्टर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, विशेषज्ञों द्वारा एडेटिव मैनुफैक्चरिंग एवं सर्फेस इंजीनियरिंग विषयों पर तकनीकी जागरूकता से संबंधित प्रस्तुतीकरण दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री असित साहा एवं संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) श्री एस के गजभिये विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता, विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक (एसएमएस-3) एवं आईआईएम-भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष श्री ए बी श्रीनिवास द्वारा की गई।
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स – भिलाई चैप्टर के अध्यक्ष एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन में, संस्था के सचिव एवं महाप्रबंधक (आरसीएल-गुणवत्ता) श्री के व्ही शंकर के प्रयत्नों से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम में, कार्डिफ विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग में, हाई वैल्यू मैन्युफैक्चरिंग विषय के वरिष्ठ व्याख्याता व जाने माने विशेषज्ञ डॉ देबज्योती भादुरी और आईआईटी-भिलाई के यांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सर्फेस इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाने माने विशेषज्ञ डॉ सौम्या गंगोपाध्याय के द्वारा अलग-अलग तकनीकी प्रस्तुतियां दी गई।
डॉ देबज्योती भादुरी द्वारा “फ्रॉम वेस्ट टू वर्थ – ए नेट जीरो रूट फॉर सर्कुलर हाइब्रिड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ़ सस्टेनेबल एडिटिव–सब्सट्रैक्टिव पार्टस” विषय पर, दुनिया भर में हो रहे शोध एवं अब तक के उपलब्धियों पर विस्तृत एवं रोचक तकनीकी प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी उपस्थित थे, जो इस व्याख्यान से लाभान्वित हुए।
डॉ सौम्या गंगोपाध्याय द्वारा “प्रोटेक्टिव सरफेस कोटिंग सोल्यूशंस फॉर भिलाई स्टील प्लांट” विषय पर तकनीकी प्रस्तुति दी। जिसमें उन्होंने, भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में उपयोग होने वाले मशीनों के विभिन्न कलपुर्जों के सतह पर घर्षण के कारण होने वाले दिक्कतों, उनसे निपटने के लिए संभावित समाधानों, उन पर हो रहे शोध एवं अब तक के उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के आयोजन एवं इसे सफल बनाने में, आईआईएम-भिलाई चैप्टर के कोषाध्यक्ष श्री एस एस आर सी मूर्ती एवं सहसचिवगण श्री उदय भानू तिवारी, श्री सुभाष भाई पटेल एवं आईआईएम-भिलाई चैप्टर के सभी कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष भूमिका एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (कार्मिक) सुश्री शालिनी चौरसिया ने किया।