भारत की इस्पात उत्पादक कंपनी स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड- सेल के स्थापना दिवस (24 जनवरी) को सेल की सभी इकाइयों में “सेल गौरव दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 24 जनवरी 2024 को भिलाई इस्पात संयंत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इस तारतम्य में प्रातः 8:00 बजे से जयंती स्टेडियम, इंदिरा प्लेस में 5 किमी पैदल चाल/दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता हेतु, सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली द्वारा तय मापदंड के आधार पर श्रेणियां निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के श्रेणी अ में, कक्षा छठवीं तक के बच्चे, श्रेणी ब में कक्षा सातवीं से बारहवीं तक के बच्चे, श्रेणी स में बारहवीं से ऊपर 45 वर्ष तक के, श्रेणी द में 46 वर्ष से 60 वर्ष तक तथा श्रेणी उ में भूतपूर्व कर्मचारी (सेवानिवृत्त) भाग ले सकते हैं। सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले एक धावक और धाविका को 5000 रूपये नगद पुरस्कार तथा सभी सेल इकाइयों में सर्वश्रेष्ठ समय देने वाले 6वीं कक्षा तक के छात्र एवं छात्रा को 3000 रूपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य तथा सेल द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं भाग ले सकती हैं।
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल, अपने स्थापना दिवस के अवसर पर, 24 जनवरी को भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित करता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीर्घ सेवा सम्मान के लिए, भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कर्मचारी पात्र होंगे, जिन्होंने लंबे समय से पूर्ण प्रतिबद्धता, समर्पण और कर्मनिष्ठा से संयंत्र को कई कीर्तिमान हासिल करने में अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस कार्यक्रम में, भिलाई इस्पात संयंत्र में पिछले 25 वर्षों से निरंतर अपनी सेवा देने वाले कार्यपालक एवं गैर कार्यपालक शामिल हैं। यह समारोह, भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में, संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में आयोजित में किया जायेगा। समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशकगणों सहित संयंत्र के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे। इस दीर्घ सेवा सम्मान समारोह में लगभग 680 कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
सेल गौरव दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में, क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा, “सुरेश वाडकर नाइट” का भी आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन, 24 जनवरी को भिलाई क्लब के रॉयल क्रिस्टल गार्डन में, संध्या 7.30 बजे से किया जायेगा। इस विशेष संगीत संध्या में, बॉलीवुड के ख्याति प्राप्त, पद्मश्री से सम्मानित गायक श्री सुरेश वाडकर द्वारा लोकप्रिय व चर्चित गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। जहाँ सभी उपस्थित जन श्री सुरेश वाडकर की मधुर आवाज में संगीत का आनंद ले सकेंगे।