नराकास, भिलाई-दुर्ग की 58वीं छमाही बैठक का आयोजन…

Spread the love

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 58वीं छमाही बैठक दिनांक 17 जनवरी 2024 को संपन्न हुई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) एवं कार्यकारी अध्यक्ष (नराकास) भिलाई-दुर्ग सुश्री निशा सोनी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के 49 सदस्य संस्थानों के संस्थान- प्रमुखगण एवं उनके हिंदी अधिकारीगण ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित थे।

इस अवसर पर सुश्री निशा सोनी ने नराकास, भिलाई-दुर्ग की गृह पत्रिका ‘महानदी’ के ‘मेरी माटी – मेरा देश’ विशेषांक का विमोचन किया। सुश्री निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “हिंदी में कामकाज हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। समेकित प्रयास करके शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें हर संभव प्रयास करने हैं। विगत छमाही में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं आयोजनों के द्वारा हिंदी के प्रगामी प्रयोग को प्रोत्साहन का क्रम लगातार जारी रहा। संस्थान प्रमुखगण एवं हिंदी अधिकारीगण ने हिंदी के प्रयोग में सतत वृद्धि हेतु लगातार प्रयास किए, हमें इन प्रयासों में और तेज़ी लाना है।”

जिन संस्थानों ने हिंदी की प्रतियोगिताएँ अथवा अन्य आयोजन किन्हीं कारणों से नहीं किए, उनसे उन्होंने अनुरोध किया कि, साल में एक बार नराकास स्तरीय एक आयोजन प्रत्येक संस्थान अवश्य ही करवाए। ताकि हमारा नराकास हिंदी के क्षेत्र में सक्रिय एवं अग्रणी बने। उन्होंने कहा कि, हिंदी से कामकाज में आसानी होती है। केन्द्र सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्वयन और उसके माध्यम से हिंदी को प्रोत्साहन का हम सभी हर संभव प्रयास करें और हिंदी में कार्यव्यवहार के लक्ष्य को प्राप्त करें। सभी संस्थान हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें एवं प्रयास करें कि, अगले वर्ष पुरस्कार सूची में और भी अधिक संस्थानों के नाम हों।

आरंभ में उप महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा) श्री सौमिक डे, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सचिव, नराकास, भिलाई-दुर्ग ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन में श्री सौमिक डे ने संस्थानों का आह्वान किया कि, हिंदी का प्रचार-प्रसार एवं राजभाषा नीतियों का कार्यान्वयन हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है। विगत वर्ष 2023 में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित नीतियों के कार्यान्वयन में हमें आप सबका सतत रचनात्मक सहयोग मिला है। हम आशा करते हैं कि, आने वाले साल में भी नराकास, भिलाई-दुर्ग में हिंदी के प्रवाह को गतिमान बनाए रखने में आप सबका बहुमूल्य योगदान अवश्य ही प्राप्त होगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि, आप सबके प्रयासों से नराकास, भिलाई-दुर्ग उत्कृष्टता की ओर सतत अग्रसर रहेगा।

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन – राजभाषा) श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी, भिलाई इस्पात संयंत्र ने पिछली बैठक की कार्यसूची का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगामी छमाही की कार्यसूची का वाचन किया। इस अवसर पर नराकास, भिलाई-दुर्ग, वार्षिक मूल्यांकन उप समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर नराकास, भिलाई-दुर्ग के विभिन्न संस्थानों एवं कार्मिकों को राजभाषा नीतियों के कार्यान्वयन एवं राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने की दिशा में उनके योगदान व राजभाषा हिंदी में कार्यालयीन कामकाज किए जाने के आधार पर नराकास स्तरीय वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस क्रम में राजभाषा उन्नायक पुरस्कार सुश्री अनुराधा धनांक, उप मण्डल अभियंता (राजभाषा) भारत संचार निगम लिमिटेड, दुर्ग को घोषित किया गया तथा नराकास स्तर पर राजभाषा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र को राजभाषा शिखर पुरस्कार की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *