देशभर की निगाहें 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर होगी। खास मेहमानों को न्योता भेजकर बुलाया गया है। इसी कार्यक्रम में जो प्रसाद वितरित होगा, वह दौसा के मेहंदीपुर बाजाली मंदिर में तैयार किया गया है। यह खास प्रसाद है बालाजी मंदिर की रसोई में प्रसाद के तौर पर बनाने वाला खास 180 ग्राम का लड्डू। राम की सेवा में 3 लाख लड्डू गुरुवार को मेहंदीपुर बालाजी धाम से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं। लड्डुओं के डेढ़ लाख पैकेट 12 ट्रकों में आज सुबह 11.30 बजे रवाना हुए।
सोमवार से बुधवार तक बना प्रसाद
सोमवार से ही बालाजी मंदिर की रसोई में 25 भटि्टयों पर 125 हलवाइयों की टीम ने यह प्रसाद तैयार किया। एक पैकेट में दो लड्डू हैं। पैकेट का वजन 360 ग्राम है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद खास मेहमानों को प्रसाद के तौर पर पैकेट दिया जाएगा। पैकेट पर बालाजी ट्रस्ट की छाप है। प्रसाद 20 जनवरी को श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास को सौंपा जाएगा।
30 साल से बन रहा है लड्डू का प्रसाद
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज से मिली जानकारी के अनुसार- यह लड्डू ही बालाजी का प्रसाद है जो यहां 30 साल से बनता आ रहा है। इससे पहले मंदिर में हलवा पूरी का भोग लगता था। लड्डू का परंपरागत प्रसाद ही राम मंदिर के कार्यक्रम के लिए भेजा गया है। यह लड्डू मंदिर की रसोई में गाय के घी से बनता है। सामान्य साइज से बड़ा (180 ग्राम) होता है। इसे बनाने में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता। ऐसे में यह एक महीने तक खराब नहीं होता।
बालाजी को लगता है लड्डू का भोग
दौसा के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं और अरदास पूरी होने पर सवामणी (50 किलो) का प्रसाद चढ़ाते हैं। प्रसाद में लड्डू, पूरी व सब्जी होती है। यह प्रसाद रोजाना ही बनता है और मंदिर की रसोई में 50 से ज्यादा हलवाई प्रसाद तैयार करने में लगे रहते हैं। बालाजी महाराज को लड्डू का भोग लगाया जाता है। मंदिर में आने वाले खास मेहमानों को लड्डू का यही खास प्रसाद दिया जाता है।
3 लाख लड्डुओं में लगी इतनी सामग्री
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से अयोध्या भेजे गए 3 लाख लड्डुओं का वजन करीब 51 हजार किलो रहा। प्रसाद के डिब्बे पर बालाजी ट्रस्ट की बाइंडिंग हैं। डिब्बों को कार्टन में पैक कर 12 ट्रकों से गुरुवार सुबह अयोध्या रवाना किया। लड्डू बनाने में 11 हजार किलो देशी घी, 14 हजार किलो बेसन व 26 हजार किलो चीनी लगी।
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पीठाधीश्वर महंत डॉ नरेशपुरी महाराज की ओर से अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख रामनामी दुपट्टे व साधु-संतों के लिए 7 हजार कंबल भी भिजवाए गए हैं। साथ ही अयोध्या में बालाजी मंदिर ट्रस्ट की ओर से 26 जनवरी से 26 फरवरी एक महीने तक खास भंडारा लगाया जाएगा। जिसमें मंदिर आने वाले भक्तों को प्रसाद मिलेगा।
महंत बोले- सौभाग्य से मिला है सेवा का मौका
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ नरेशपुरी महाराज ने कहा- जहां राम हैं, वहां हनुमान हैं। हनुमानजी श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। ऐसे में भगवान राम का काम करने की जितनी खुशी उन्हें होती है, उतनी ही खुशी किसी को नहीं हो सकती। हमारा सौभाग्य है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हमें सेवा करने का मौका मिला है, इससे बड़ी कोई खुशी नहीं।
उन्होंने कहा- रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव 22 जनवरी को देशवासी दीपावली की तरह मनाएं। राम मंदिर वह सपना है जिसके लिए बड़ा संघर्ष हुआ और अब साकार हो रहा है। अपील है कि देशवासी अपने घर पर घी के 11 दीपक जरूर जलाएं।
बालाजी धाम में मनेगा रामोत्सव
महंत डॉ नरेशपुरी गोस्वामी ने बताया- 500 साल का सपना साकार होने जा रहा है। इसके लिए लाखों लोगों ने संघर्ष किया। सभी को बधाई। इस उपलक्ष्य में मेहंदीपुर बालाजी में भी नगर वासियों के साथ मिलकर 21 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकालेंगे। 22 जनवरी को अखंड रामायण व हनुमान चालीसा की पूर्ण आहुति होगी। महायज्ञ में एक लाख आहुतियां दी जाएंगी।