ASP ने सभी टैक्सी ड्राइवर्स को सख्ती से रायपुर एयरपोर्ट में कहा- “मेन गेट पर वही आए जिसे यात्री ने बुक किया”…

Spread the love

रायपुर ग्रामीण एडिशन एसपी नीरज चंद्राकर ने एयरपोर्ट पहुंचकर टैक्सी वालों को समझाइश दी है। एयरपोर्ट पर टैक्सी वालों के बीच हालिया विवाद और चाकूबाजी की घटनाओं को लेकर सख्ती बरतने और चेकिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने कहा है कि टैक्सी ड्राइवर मेन गेट पर यात्रियों को लेने नहीं जाएगा। यात्री फोन पर जिस टैक्सी को बुक करेंगे, केवल वही सवारी लेने जाएगा।

पुलिस ने बुधवार को एयरपोर्ट पर मौजूद गाड़ियों की कड़ाई से जांच कर टैक्सी चालकों से पूछताछ की। ये चेकिंग एयरपोर्ट पर टैक्सी वालों के बीच हुए झगड़े और चाकूबाजी की घटनाएं सामने आने के बाद एहतियातन तौर पर की गई। एडिशनल एसपी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

स्वाभिमान युवा टैक्सी संघ ने शिकायत भी की थी।

14 जनवरी को हुआ था खूनी संघर्ष

रायपुर के एयरपोर्ट पर टैक्सी वालों में आए दिन सवारी को लेकर हंगामा होता है। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। बीते 14 जनवरी को रात 10 बजे सवारी को लेकर दो टैक्सी वालों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक ड्राइवर का मुंह लहुलूहान हो गया। इसके बाद दोनों गुट माना कैंप थाने पहुंचे और वहां भी जमकर हंगामा किया।

थाने में मारपीट और गाली-गलौज की शिकायत की गई। जिस पर एक गुट तुराब अली की ओर से स्वाभिमान युवा टैक्सी संघ ने शिकायत की है कि दुरपेश नामदेव, नवतेज धारिवाल, हरविंदर धारिवाल, मनोज चौधरी अवैध तरीके से सवारी बैठाते हैं। वहीं दूसरे गुट से भी हरविंदर सिंह ने शिकायत की है जिस पर पुलिस ने दोनों गुटों की FIR दर्ज कर ली थी।

सरस्वती नगर थाने में भी हुआ था बवाल

टैक्सी वालों के बीच का विवाद माना इलाके से निकलकर रायपुर शहर के भीतर आ गया। दो दिन पहले रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके में भी टैक्सी वालों के बीच आपस में चाकूबाजी हुई। इसके बाद सरस्वती नगर पुलिस ने घटना से जुड़े आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था।

फ्लाइट के आते ही गेट पर आ जाते हैं

दरअसल, एयरपोर्ट पर आए दिन ट्रैवल्स कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर सुबह से रात तक किसी भी फ्लाइट के आने के बाद तुरंत एग्जिट गेट पर आ जाते हैं। यात्रियों से पूछा जाता है कि वे कहां जाना चाहते हैं और उन्हें अपने काउंटर की ओर खींचते हैं। यात्रियों को अपने काउंटर पर ले जाने के दौरान ही सबसे ज्यादा विवाद होता है। इस दौरान यात्रियों से धक्कामुक्की और उन्हें चोटें भी लगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *