पुणे नगर निगम (पीएमसी) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल) क्लास-3 के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार वेबसाइट pmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
उम्मीदवारों की आयु 5 फरवरी, 2024 को 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा पास होना चाहिए।
फीस :
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1000 रुपए और पिछड़ा वर्ग के लिए 900 रुपए है। भूतपूर्व सैनिक/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस :
एग्जाम के बेसिस पर।
एग्जाम पैटर्न :
- परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी
- 200 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। इसमें एमसीक्यू पूछे जाएंगे।
- हर प्रश्न 2 अंकों का होगा
- 60 प्रश्न 12वीं परीक्षा के समान होंगे। इसमें मराठी विषय से संबंधित 15 प्रश्न, अंग्रेजी से संबंधित 15 प्रश्न, सामान्य ज्ञान से संबंधित 15 प्रश्न और बौद्धिक परीक्षण से संबंधित 15 प्रश्न होंगे।
- इसका माध्यम मराठी और इंग्लिश होगा।
- 40 प्रश्न डिग्री/डिप्लोमा परीक्षा के समकक्ष होंगे। इसका माध्यम इंग्लिश होगा।
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट pmc.gov.in पर जाएं।
- मेन पेज पर, ‘भर्ती’ पर क्लिक करें।
- अब ‘रिक्रूटमेंट 2024’ पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरें और रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल कर रखें।