राम भक्ति के माहौल में स्कूलों के वार्षिक उत्सव में रामचरितमानस, बाल वाटिका और सुआ नृत्य…!

Spread the love

मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति के द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर गंडई में विगत दिनों राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वार्षिक उत्सव हुआ। इसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत व्याख्याता विद्या देवी भट्टथीं। विशिष्ट अतिथि हुलसी जंघेल व हुकुम सिंह यादव थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्रा पोस्ट मास्टर मोहगांव मोनिका नेताम ने किया। विद्यालय के प्राचार्य बलराम सिंह ठाकुर ने विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंचीय कार्यक्रमों में बच्चों ने भारतीय संस्कृति के विभिन्न सभ्यता वपरंपरा को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी।

इसमें देशभक्ति नृत्य, रामचरितमानस बाल नाटिका, सुवा नृत्य,बस्तरिया नृत्य, राऊत नाचा, डंडानृत्य, स्वामी विवेकानंद पर आधारितझांकी, योगासन एवं सभी राज्यों की विविधता शामिल थे। कार्यक्रम में मातेश्वरी गंगई शिक्षा समिति के सभी सदस्य, विद्यालय के आचार्य,दीदियां, भैया बहन सहितअभिभावकगण उपस्थित थे। राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। आभार प्रदर्शन आचार्य धनऊराम पटेल ने तथा कार्यक्रम का मंचसंचालन लीलाराम साहू ने किया। मेधावी छात्रों को अतिथियों ने किया। सम्मानित: अतिथियों द्वारा सत्र 2022-23 में कक्षा दशम तक के मेधावी छात्रों एवं विद्या भारती की राष्ट्रीय कैरम, योगासन प्रतियोगिता में जिन भैया-बहनों ने स्थान प्राप्त किए थे। उन्हें विद्यालय की ओर से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। सभी अतिथियों के द्वारा भैया-बहनों को आशीर्वचन प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *