भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा अपने वार्षिक कैलेंडर के अनुसार बीएसपी-संचालित स्कूलों में सत्र 2023-24 में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्राथमिक, माध्यमिक तथा हायर सेकेण्डरी/सीनियर सेकेण्डरी स्तरों पर किया गया। अंतर्शालेय प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु 17 जनवरी 2024 को शिक्षा विभाग द्वारा भिलाई विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी बीएसपी विद्यालयों के शालाप्रमुख भी उपस्थित थे।
समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के 201 विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत एकल प्रतियोगिता में 45 प्रथम पुरस्कार, 47 द्वितीय पुरस्कार, 43 तृतीय पुरस्कार तथा 27 सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये। इसी प्रकार समूह प्रतियोगिता में 12 प्रथम पुरस्कार, 8 द्वितीय पुरस्कार, 12 तृतीय पुरस्कार तथा 7 सांत्वना पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर ईएमएमएस, सेक्टर-9 के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि श्री जे वाय सपकाले ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों द्वारा पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। विद्यार्थियों व शिक्षकों के परिश्रम को भी सराहा तथा जीवन के सभी आयामों में उतरोत्तर प्रगति के लिये शुभकामनाएँ दी।
महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे ने स्वागत उद्बोधन में वर्ष भर में सम्पादित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों की सृजनात्मकता तथा परिश्रम की सराहना करते हुये भविष्य में भी इसी प्रकार उपलब्धियां प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का संचालन भिलाई विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती वंदना सोनवाने तथा सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-07 की व्याख्याता श्रीमती उमा पांडे ने किया। कार्यक्रम के अंत में सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्राचार्या श्रीमती सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।