सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में जनवरी माह को प्रतिवर्ष सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता हैं। इसके तहत सुरक्षा से सम्बधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात संयंत्र के सिविल अभियांत्रिकी विभाग (प्रचालन) द्वारा दिनांक 15 से 20 जनवरी 2024 तक सुरक्षा जागरूकता/प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) श्री असीत साहा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री जे तुलसीदासन उपस्थित थे। सुरक्षा जागरूकता/प्रोत्साहन सप्ताह का आयोजन सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के महाप्रबंधक व विभाग प्रमुख श्री राकेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। विभागीय सुरक्षा अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री आर के गुप्ता द्वारा सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
इस सप्ताह के अन्तर्गत संयंत्र के विभिन्न सड़कों एवं चौराहों पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा भारी वाहनों (ट्रेलर, डोजर, हाईवा आदि), क्रेश हेलमेट का उपयोग, चौपहिया वाहन चालक द्वारा सीट बेल्ट का उपयोग, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन इत्यादि की मानिटरिंग की जा रही है। इस कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार, ठेका सुपरवाइजर एवं श्रमिक उपस्थित थे।