मल्लिकार्जुन खड़गे 7 महीनों में अपने 6वें छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कोंटा में कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सभा करेंगे और महासमुंद में भी प्रचार करेंगे….

Spread the love

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। खड़गे सुकमा और महासमुंद में दो बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे। वे 7 महीने में 6वीं बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। सुकमा में पहले चरण में 7 नवंबर को वोटिंग होनी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के लिए अब केवल 6 दिन बाकी हैं। इसे लेकर कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव नजर आ रही है। राहुल गांधी के 2 दिवसीय दौरे और प्रियंका गांधी की 2 बड़ी सभाओं के बाद अब खड़गे भी प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं।

ये है मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम:

खड़गे बुधवार को सुबह 10 बजे नई दिल्ली से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11.40 बजे जगदलपुर से सुकमा जाएंगे। दोपहर 12.20 सुकमा में आमसभा में शामिल होंगे। दोपहर 1.30 बजे सुकमा से महासमुंद के लिए रवाना होंगे।

दोपहर 2.40 बजे खड़गे महासमुंद में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3.50 बजे हेलीकॉप्टर से महासमुंद से रायपुर के लिए रवाना होंगे। शाम 4.15 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4.30 बजे रायपुर से नई दिल्ली लौट जाएंगे।

पहली बार सुकमा आ रहे हैं खड़गे:

मल्लिकार्जुन खड़गे पहली बार सुकमा दौरे पर आ रहे हैं। सुकमा जिले में ज्यादातर आबादी आदिवासियों की है। सुकमा जिले से केवल एक ही सीट कोंटा आती है जो कि कांग्रेस का अभेद किला रहा है। यहां से सरकार के मंत्री कवासी लखमा मौजूदा विधायक हैं। वहीं बीजेपी ने उनके सामने सोयम मुक्का को मैदान में उतारा है।

महासमुंद में ये रहेगा कार्यक्रम:

खड़गे सुकमा के बाद सीधे महासमुंद के लिए रवाना होंगे। वहां दोपहर 2.40 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे । यहां से डॉ रश्मि चंद्राकर कांग्रेस की प्रत्याशी हैं, खड़गे इनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस सीट पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है।

इससे पहले खड़गे 5 बार छत्तीसगढ़ पहुंचे

  1. 25 फरवरी- नवा रायपुर के अधिवेशन में शामिल हुए थे।
  2. 13 अगस्त- जांजगीर में भरोसे का सम्मेलन में
  3. 7 सितंबर– राजनांदगांव में भरोसे का सम्मेलन
  4. 28 सितंबर- बलौदाबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन
  5. 4 अक्टूबर– रायगढ़ में भरोसे के सम्मेलन में हुए थे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *