राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की थी। 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी सरकारी दफ्तर खुले। रायपुर के कलेक्ट्रेट ऑफिस से लेकर तहसील ऑफिस, नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों के आने का सिलसिला जारी रहा लेकिन रोजाना के मुकाबले पब्लिक की भीड़ कम रही।
रायपुर नगर निगम में जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट और आवश्यक दस्तावेज बनाने के कार्यालय में कर्मचारियों के अलावा एक दो लोग ही दफ्तर में नजर आए।
रजिस्ट्री ऑफिस में इंटरनेट के कारण काम प्रभावित
बाकी दफ्तरों के मुकाबले पंजीयन कार्यालय में लोगों की ज्यादा भीड़ नजर आई। कार्यालय में रजिस्ट्री कराने लोग पहुंचे थे। पहले से लोगों के अपॉइंटमेंट भी लगे थे लेकिन दफ्तर में इंटरनेट की समस्या होने के कारण रजिस्ट्री का काम प्रभावित रहा। हालांकि बाद में इंटरनेट ठीक होने के बाद रजिस्ट्री का काम शुरू हो पाया।
तहसील कार्यालय में लोगों की कम भीड़ रही
रायपुर कलेक्टर और तहसील कार्यालय में भी लोग कम नजर आए। ज्यादातर विभागों में कर्मचारी मौजूद रहे लेकिन आम पब्लिक की मौजूदगी रोज के मुकाबले कम रही। एसडीएम कोर्ट और बाकी कोर्ट भी खुले रहे ।
कलेक्ट्रेट परिसर भी हुआ राममय
22 जनवरी के दिन को खास बनाने के लिए रायपुर जिला कार्यालय परिसर भी राममय रहा है। दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी और अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में भंडारे का आयोजन किया। कर्मचारियों ने बताया कि परिसर में हनुमान जी का मंदिर है। हर साल हनुमान जयंती और रामनवमी के मौके पर भी भंडारे का आयोजन किया जाता है।