छत्तीसगढ़ में के भिलाई में चाइनीज मांझे से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने 5 साल के रिश्तेदार के साथ बाइक से जा रहा था। रिश्तेदार भी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। खास बात यह है कि प्रदेश में मांझे से पहली बार कोई मौत हुई है।
जी केबिन निवासी अज्जू (18) पुत्र विरेंद्र सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे अपने एक रिश्तेदार बिहान (5) के साथ बाइक पर किसी काम से निकला था। इस दौरान भिलाई-3 में देव बलौदा जाने वाली रोड पर कुछ लड़के पतंग उड़ा रहे थे। तभी वहां से बिहान के साथ अज्जू बाइक पर निकला।
पतंग का मांझा फंसा और कट गया गला
अचानक से पतंग का मांझा बाइक चला रहे अज्जू के गले में फंसा और उसका गला कट गया। इसके बाद वह और बिहान बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया।
वहां अज्जू और बिहान की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अज्जू ने दम तोड़ दिया। वहीं सिर पर चोट लगने के कारण बिहान की हालत गंभीर बनी हुई है। वह अभी बेहोशी की हालत में है।
मृतक के परिजन अस्पताल में मौजूद
डॉक्टरों का कहना है कि मांझे से गला कटने से खून काफी बह गया था। इसके चलते युवक को बचाना मुश्किल था। पुलिस ने बताया कि परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है। अभी युवक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।