भिलाई में तीन दिवसीय अखिल भारतीय तेलुगू नाटक प्रतियोगिता, आंध्रप्रदेश के कलाकारों की दिखेगी जुगलबंदी…

Spread the love

28 से 30 जनवरी तक एसएनजीएस विद्याभवन के ऑडोरियम में होगी प्रस्तुति

भिलाई : आंध्र प्रदेश के प्रख्यात नाट्य संस्थाओं द्वारा भिलाई में पहली बार अपनी नाट्य कला का प्रदर्शन किया जाएगा। भिलाई शहर की तेलुगू सांस्कृतिक संस्था कलांजली व पीएमकेएम फाईन आर्ट्स ओंगोल (आंध्रप्रदेश) के संयुक्त तत्वाधान में यह वृहद आयोजन किया जा रहा है। 28 जनवरी से 30 जनवरी तक सेक्टर-4 स्थित एसएनजीएस विद्याभवन के ऑडिटोरियम में उक्त नाटक प्रतियोगिता का अयोजन किया जा रहा है।

तेलुगू सांस्कृतिक संस्था कलांजली के अध्यक्ष कोविरि राजू ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेलुगू नाटक प्रतियोगिता -2024 के इस भव्य आयोजन में आंध्रप्रदेश के कुल 6 नाट्य संस्थाओं द्वारा नाटकों की प्रस्तुति होगी। कोविरी राजू ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन दो-दो नाटकों की प्रस्तुति होगी। 30 जनवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा और इसी दिन विजेता ग्रुप की घोषणा भी की जाएगी। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के प्रख्यात फिल्म अभिनेता, निर्माता  डॉ एम. मुरली मोहन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

यह है प्रतियोगिता की रूपरेखा

28 जनवरी 2024 – प्रथम प्रस्तुति : नाटक – केरटालू   ( संस्था – कला क्रियेशन राजाम), द्वितीय प्रस्तुति : नाटक – कर्मा (संस्था – ललिता श्री  कला समिति श्रीकाकुलम) 
29 जनवरी 2024 – प्रथम प्रस्तुति : नाटक – मलिसंध्या  (संस्था – श्री शिर्डी सांई कल्चर क्रियेशन्स अनकापल्ली), द्वितीय प्रस्तुति :  नाटक – चौकीदार  (संस्था – एसवी रंगाराव कला श्रवंति & वेंकटेश्वरा नाट्य मंड़ली, काकिनाड़ा)   
30 जनवरी 2024 – प्रथम प्रस्तुति : नाटक – इदि कधा कादु  (संस्था – वैशाखी क्रियेशन्स  विशाखापट्नम), द्वितीय प्रस्तुति : नाटक – नेरस्तुलु  (संस्था –  सहृदया आर्ट्स  पी  रायवरम )      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *