सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी ने देवबलोदा का अवलोकन किया…

Spread the love

सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी 22 जनवरी 2024 को भिलाई प्रवास पर आए थे। भिलाई आगमन पर भिलाई निवास में सेल निदेशक का स्वागत संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने किया। संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता, सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी (सेवानिवृत्त आईएएस) से मुलाकात करने भिलाई निवास पहुंचे।

आगमन के पश्चात निदेशक श्री त्रिपाठी सर्वप्रथम पीसीबी प्लांट और देवबलोदा शिव मंदिर, चरोदा का अवलोकन करने पहुंचे। सेल निदेशक श्री त्रिपाठी भिलाई में स्थापित पीसीबी, दूषित कचरे के निपटारे के लिए बनाए गए संयंत्र का अवलोकन करने गए। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) श्री प्रवीण कुमार एवं महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन विभाग) सुश्री उमा कटोच ने उनका स्वागत किया और पीसीबी संयंत्र के बारे में जानकारी दी।

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) और संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) के साथ मिलकर में भिलाई इस्पात संयंत्र में पॉली क्लोरो बाय-फिनाइल्स (पीसीबी) और पीसीबी दूषित कचरे के निपटान के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय परियोजना लागू की है। पीसीबी से निकलने वाले कचरे को स्थायी कार्बनिक प्रदूषकों (पीओपी) के रूप में घोषित किया गया है और स्टॉकहोम कन्वेंशन के अनुसार अत्यधिक कार्सिनोजेनिक माना जाता है। बीएसपी में स्थापित पीसीबी प्लांट वर्तमान में सेल की विभिन्न इकाइयों में उपलब्ध सभी पीसीबी कचरे के पर्यावरण के अनुकूल निपटान में मदद करेगा। साथ ही पूरे देश में फैले विभिन्न विद्युत प्रतिष्ठानों में संग्रहीत पीसीबी कचरे के निपटान में भी मदद करेगा।   

इसके पश्चात सेल के स्वतंत्र निदेशक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी (सेवानिवृत्त आईएएस) अपने भिलाई प्रवास के दौरान पुरातात्विक धरोहर देवबलोदा पहुंचे, जहां उन्होंने सीएसआर परियोजना के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा पुरातात्विक महत्व के शिव मंदिर के संरक्षण व उन्नयन के कार्यों का अवलोकन किया एवं सीएसआर द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यों की सराहना की। भ्रमण के दौरान उनके साथ कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार एवं नगर निगम चरोदा, भिलाई के कमिश्नर श्री अजय कुमार त्रिपाठी मौजूद थे। महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन नायर, महाप्रबंधक (ईडी सचिवालय) श्री एच शेखर, सीएसआर विभाग से वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुशील कामड़े और उप प्रबंधक श्री कमल कांत वर्मा ने उनका स्वागत किया।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *