भिलाई महिला समाज ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव…

Spread the love

अंचल और देश की प्रमुख समाजसेवी महिला संगठनों में से एक इस्पात नगरी, भिलाई की सशक्त महिला संगठन, भिलाई महिला समाज ने 20 जनवरी 2024 को बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना वार्षिक उत्सव मनाया। यह समारोह महात्मा गांधी कलामंदिर, भिलाई में आयोजित किया गया। समारोह में सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (प्रोजेक्ट्स) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री समीर स्वरुप एवं कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी मौजूद थे।  

समारोह में भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती प्रणोती मुखोपाध्याय, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मोली चक्रवर्ती, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा पंडा, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती नुपुर स्वरुप, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी, महासचिव श्रीमती साधना गोयल, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपन्विता पाल एवं भिलाई महिला समाज के विभिन्न क्लबों के प्रभारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।  

इस समारोह में भिलाई महिला समाज के सेक्टर-4 क्लब, सेक्टर-8 क्लब, सेक्टर-10A क्लब, नेहरू नगर क्लब व मरोदा क्लब ने शिरकत की।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने भिलाई महिला समाज के वार्षिक उत्सव की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, कि भिलाई महिला समाज अपने प्रयासों से महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। भिलाई महिला समाज ने अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। यह अनुकरणीय है, कि भिलाई महिला समाज ने अपनी क्षमता को समाज के उत्थान के लिए उपयोग किया है। अगर नारी सशक्त होती है तो पूरा परिवार और समाज सशक्त होता है। समाज के समग्र विकास में महिलाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भिलाई महिला समाज इसका जीता जागता उदाहरण है। 

वार्षिकोत्सव समारोह में भिलाई महिला समाज द्वारा संचालित विभिन्न क्लबों एवं विविध समुहों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य और नाटक प्रस्तुत किया गया। समारोह के आकर्षण का केन्द्र भिलाई महिला समाज के विभिन्न क्लबों के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत साँस्कृतिक कार्यक्रम रहे। जिसमें विभिन्न क्लबों के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और महिला समाज ने अपनी इन प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। साथ ही, यहाँ हाउसी गेम भी रखा गया था, जिसका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। जिसके बाद गेम के विजेताओं को उपहार भी वितरित किया गया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण नेहरु नगर क्लब की सचिव श्रीमती रीता विश्वकर्मा ने किया। समारोह के अंत में, मरोदा सेक्टर की सदस्य श्रीमती पुनीता कौशल ने आभार प्रदर्शन किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सेक्टर- 8 क्लब की सदस्य श्रीमती भारती खांडेकर एवं मरोदा सेक्टर की सदस्य श्रीमती नीलिमा द्वारा किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *