नेहरू आर्ट गैलरी में सुरक्षा आधारित ड्राइंग और पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया…

Spread the love

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के तत्वाधान में, जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, इंदिरा प्लेस (सिविक सेंटर), भिलाई में 24 से 28 जनवरी, 2024 तक सुरक्षा पर आधारित ड्राइंग और पेंटिंग की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, 24 जनवरी, 2024 को संध्याकाल में, मुख्य अतिथि श्रीमती ममता सारंगी एवं श्रीमती सुनीता सारदा ने अध्यक्ष (भिलाई महिला समाज) श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर स्वतंत्र निदेशक (सेल) श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरि, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं), श्री प्रबीर कुमार सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (एमएम एवं डब्ल्यूआरएम) श्री एम के गोयल, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री संजय कुमार अग्रवाल, महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) सुश्री शीजा मैथ्यु, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री जे तुलसी दासन और महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री ए आर सोनटके, महाप्रबंधक (एसएमएस-3) श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस, महाप्रबंधक (ईएमडी) श्रीमती बोन्या मुखर्जी, डीएसओ एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री गौरव सिंघल, डीएसओ एवं महाप्रबंधक (एसएमएस-2) श्री बिनितोष बाला, डीएसओ एवं महाप्रबंधक (ओएचपी) श्री मनमोहन उपस्थित थे।

भिलाई महिला समाज की उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती नुपुर स्वरुप, अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता गिरी, महासचिव श्रीमती साधना गोयल, सह-कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपन्विता पाल सहित बीएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, संयंत्र कर्मी, प्रतिभागी बच्चे और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

श्रीमती ममता सारंगी, श्रीमती सुनीता सारदा और अध्यक्ष (भिलाई महिला समाज) श्रीमती त्रिपर्णा दासगुप्ता ने प्रदर्शनी के चित्रों में गहरी रुचि ली और शालेय बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने आगंतुक पुस्तिका में अपने विचार लिखे, जहां उन्होंने बच्चों की ड्राइंग और पेंटिंग के साथ चित्रों के माध्यम से सुरक्षा जागरूकता की उनकी रचनात्मक सोच और अभिव्यक्ति की सराहना की। श्रीमती सारंगी और श्रीमती सारदा ने इस अवसर पर सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदर्शित सुरक्षा मॉडलों और उपकरणों की भी सराहना की। साथ ही यहाँ सुरक्षा पर केंद्रित कठपुतली का भी मंचन किया गया, जिसका अतिथियों ने भरपूर आनंद उठाया।

उल्लेखनीय है, कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में चल रहे सुरक्षा जागरूकता माह 2024के अंतर्गत  सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा, शालेय छात्र छात्राओं के लिए “सुरक्षा” थीम पर केंद्रित एक ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी 2024 को सुनीति उद्यान सेक्टर-8 में किया गया था। इस प्रतियोगिता में इस्पात नगरी एवं आसपास के लगभग 40 विद्यालयों के 1500 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। नेहरु आर्ट गैलरी में, इस प्रतियोगिता के पुरस्कृत और चयनित चित्रों की प्रदर्शनी आम जनता के लिए, 24 जनवरी से 28 जनवरी 2024 तक शाम 05ः30 बजे से रात 08ः30 बजे तक जनता के लिए खुली रहेगी। यह प्रदर्शनी लोगों में सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *