छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ एवं बालोद जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में, दिनांक 19 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक बालोद में आयोजित, 23 वीं अंतर जिला जूनियर (बालक एवं बालिका) कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र की जूनियर (बालिका) कबड्डी टीम ने विजय हासिल की। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से बालिका वर्ग की 24 टीमों ने भाग लिया था। भिलाई इस्पात संयंत्र की बालिका कबड्डी टीम ने प्रतियोगिता के सभी मैचों में जीत हासिल करते हुये, 14 अंकों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। साथ ही इस प्रतियोगिता से संयंत्र के टीम की कप्तान- शब्दो मुस्कान, ट्रिजा ज्योति सरण एक्का एवं उमा कुमारी को राष्ट्रीय स्पर्धा के लिये चयनित किया गया।
संयंत्र की बालिका कबड्डी टीम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि एवं टीम के सदस्यों को राष्ट्रीय स्पर्धा हेतु चयनित होने पर भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधायें विभाग के उप महाप्रबंधक श्री एस आर जाखड़, उप प्रबंधक श्री अभिजीत भौमिक, उप प्रबंधक श्री डेनिस क्रिस्टी सहित बीएसपी कबड्डी क्लब के पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकगण ने जीत की बधाई देते हुये खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दीं।